06/11/20 IMP Current Affairs in Hindi

Current Affairs event exam

06/11/20 IMP Current Affairs in Hindi (आज का करंट अफेयर्स) 

 Q. 1) हाल ही में चेन्नई सुपर किंग के किस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास लेने की घोषणा की है ?

A) एम. एस. धोनी

B) ड्वेन ब्रावो 

C) शेन वॉटशन 

D) फाफ डू प्लेसिस 

उत्तर :- C) शेन वॉटशन 


Q. 2) हाल ही में निम्न में से मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

A) संजीव भाटिया 

B) राजीव जलोटा

C) दिनेश खारा 

D) राकेश अस्थाना 

उत्तर :- B) राजीव जलोटा


Q. 3) हाल ही में निम्न में से मालाबार नौसेना अभ्यास प्रथम चरण की शुरुआत कहाँ हुई है ?

A) अरब सागर 

B) फारस की खाडी 

C) काला सागर 

D) बंगला की खाडी 

उत्तर :- D) बंगला की खाडी


Q. 4) हाल ही में निम्न में से तंजानिया के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?

A) आंद्रेज डूडा

B) लूईस एर्स

C) जान मैगुफुली 

D) चंद्रिका प्रसाद संतोखी

उत्तर :- C) जान मैगुफुली 


Q. 5) हाल ही में रोमाग्ना ग्रैंड प्रिक्स रेस किसने जिती है ?

A) डैनियल रिकायार्डो

B) लूईस हैमिल्टन 

C) वाल्टेरी बोटास 

D) इन में से कोई नहीं

उत्तर :- B) लूईस हैमिल्टन 


Q. 6) निम्न में से हाल ही में किसे स्तन कैंसर के निदान और उपचार के लिए वैज्ञानिक योगदान के लिए 'द आउटस्टैंडिंग यंग पर्सन ऑफ द वर्ल्ड' 2020 के रूप में सम्मानित किया गया है?

A) डॉ. शिवानी चौहान

B) डॉ. जैजिनी वर्गीस

C) डॉ. रजनी प्रकाश

D) डॉ. प्रियंका वर्मा

उत्तर :- B) डॉ. जैजिनी वर्गीस


Q. 7) भारत ने खगोल विज्ञान क्षेत्र में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए निम्न में से किस राष्ट्र के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं?

A) स्पेन

B) यूनाइटेड किंगडम

C) इज़राइल

D) फ्रांस

उत्तर :- A) स्पेन


Q. 8) 3. हाल ही में आयी WWF की रिपोर्ट के अनुसार 2050 तक भारत के के निम्न में से कितने शहरों में पानी का संकट होगा ?

A) 50

B) 40

C) 30

D) 45

उत्तर :- C) 30


Q. 9) हाल ही में ‘Till We Win’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?

A) रणदीप गुलेरिया

B)  प्रतीक सिन्हा

C) अभय चौधरी

D) नरेन्द्र मोदी

उत्तर :- A) रणदीप गुलेरिया


Q. 10) हाल ही में अलसेन औट्टारा निम्न में से किस देश के तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं?

A) न्यूजीलैंड

B) मोरक्को

C) आइवरी कोस्ट

D) अर्जेंटीना

उत्तर :- C) आइवरी कोस्ट

और नया पुराने