Modern Pierodic Table Important Gk

 आधुनिक आवर्त सारणी : सामान्य ज्ञान 

(Modern periodic table) 

Modern periodic table


आधुनिक आवर्त सारणी हेनरी मोजले (1913ई.) ने पुनः बनाई ।


आधुनिक आवर्त सारणी को आवर्त सारणी का दीर्घ रूप भी कहते है।


आधुनिक आवर्त सारणी का आवर्ती नियम - "तत्वों के रासायनिक तथा भौतिक गुणधर्म उनके परमाणु क्रमांकों के आवर्ती फलन होते हैं।"


आधुनिक आवर्त सारणी में :

➭ आवर्त - 7

➭ वर्ग - 18


आवर्त सारणी में 4 ब्लॉक होते हैं :

➭ s ब्लॉक - क्षारीय एवं क्षारीय मृदा धातु

➭ p ब्लॉक - निरूपक तत्व एवं मुख्य तत्व

➭ d ब्लॉक - संक्रमण तत्व

➭ f ब्लॉक - अंतः संक्रमण तत्व


आवर्ती सारणी में B,As,As,Te और At के नीचे खींची गई टेढ़ी-मेढ़ी सीढीनुमा रेखा धातु एवं अधातु की सीमा बनाती है , इन तत्वों को उपधातु भी कहते हैं।


आधुनिक आवर्त सारणी के गुण :


🔴👉 ⇈ - बढ़ती है

           ⇊ - घटती है


परमाणु का आकार

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇈

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇊


आयनन ऊर्जा

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈


आयनन एन्थैल्पी

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈


इलेक्ट्रान लब्धि एन्थैल्पी

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈

 

विद्युत ऋणता

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈


धात्विक गुण

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇈

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇊


अधात्विक गुण

➛ वर्ग में ऊपर से नीचे - ⇊

➛ आवर्त में बायें से दायें - ⇈


आधुनिक आवर्त सारणी में परमाणु संख्या 57 से लेकर 71 तक को लेन्थेनॉइड श्रेणी एवं परमाणु संख्या 89 से लेकर 103 तक को ऐक्टिनॉइड श्रेणी कहा जाता है।


सामान्यतया धातुओं के ऑक्साइड क्षारीय एवं अधातुओं के ऑक्साइड अम्लीय होते हैं।

और नया पुराने