NCERT MCQ Based On Metal Aluminium

NCERT MCQ Based On Metal Aluminium

NCERT MCQ Based On Metal Aluminium


1) एलुमिनियम की परमाणु संख्या है ? 

A) 10

B) 11

C) 12

D) 13

Ans :- D) 13


2) एलुमिनियम का परमाणु भार है? 

A) 27

B) 40

C) 23

D) 43

Ans :- A) 27


3) भूपर्पटी में सबसे अधिक पाई जाने वाली धातु है-

A) ऑक्सीजन

B) सिलिकॉन

C) एलुमिनियम

D) लोहा

Ans :- C) एलुमिनियम


4) एलुमिनियम है-

A) डी ब्लॉक तत्व

B) आवर्त तीन का तत्व

C) समूह 14 का तत्व

D) IVA का तत्व

Ans :- B) आवर्त तीन का तत्व


5) निम्न में से एलुमिनियम का अयस्क नहीं है? 

A) कोरंडम (नीलम) 

B) डायास्पोर

C) बॉक्साइट

D) मेलेकाइट

Ans :- D) मेलेकाइट


6) एलुमिनियम धातु का निष्कर्षण मुख्यतः _______ अयस्क से विद्युत अपघटन विधि द्वारा होता है-

A) कोरंडम

B) बॉक्साइट

C) क्रायोलाइट

D) कैलामीन

Ans :- B) बॉक्साइट


7) एलुमिनियम और __________ के अभिप्राय में हाइड्रोजन गैस उत्पन्न नही होती है-

A) तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

B) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल

C) जलवाष्प

D) गर्म जल

Ans :- D) गर्म जल


8) सोडियम और पोटेशियम हाइड्रोक्साइड में एलुमिनियम घुलकर ______ बनता है-

A) जिंकेट

B) एलुमिनेट

C) सिलीकेट

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) एलुमिनेट


9) निम्न में कौन अम्ल और क्षार दोनों से प्रतिक्रिया करता है? 

A) कली चूना

B) एलुमिना

C) धातु ऑक्साइड

D) अधातु का ऑक्साइड

Ans :- C) धातु ऑक्साइड


10) इनमें से किसे मिथेनाइट भी कहा जाता है -

A) AlCl3

B) Al4C3

C) Al2O3

D) Al2(SO4)3

Ans :- B) Al4C3



11) फिटकिरी का रासायनिक नाम है -

A) पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट

B) एलुमिनियम क्लोराइड

C) एलुमिनियम कार्बाइड

D) अल्युमिनियम ऑक्साइड

Ans :- A) पोटेशियम एल्यूमीनियम सल्फेट


12) निम्न में से किसे पोटाश एलम भी कहा जाता है? 

A) बेकिंग सोडा

B) संगमरमर

C) कली चूना

D) फिटकिरी

Ans :- D) फिटकिरी


13) निम्न में से किसे एलम भी कहा जाता है? 

A) पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फेट

B) एलुमिनियम क्लोराइड

C) एलुमिनियम कार्बाइड

D) एल्युमिनियम सल्फेट

Ans :- D) एल्युमिनियम सल्फेट


14) मिठाइयों को सजाने के लिए किस धातु के पत्थर का उपयोग किया जाता है? 

A) चांदी

B) तांबा

C) सोना

D) जस्ता

Ans :- A) चांदी

IMPORTANT CHEMICAL FORMULAS

15) सिगरेट और खाद्य पदार्थों को लपेटने के लिए किस धातु के पत्थर का उपयोग किया जाता है? 

A) एलुमिनियम

B) चांदी

C) सोना

D) जस्ता

Ans :- A) एलुमिनियम


16) ________ मिश्र धातु में एलुमिनियम की मात्रा सर्वाधिक होती है-

A) मैग्नलियम

B) डयूरेलुमिन

C) निकेलोय

D) इनमें से सभी

Ans :- D) इनमें से सभी


17) निम्न में से किसका उपयोग जल के शुद्धिकरण में किया जाता है? 

A) पोटाश एलम

B) कॉपर सल्फेट

C) एलुमिनियम क्लोराइड

D) जिप्सम

Ans :- A) पोटाश एलम


18) निम्न में कौन लाल दावा के नाम से भी जाना जाता है? 

A) पोटाश एलम

B) पोटेशियम परमैग्नेट

C) फॉस्फोराइट

D) बॉक्साइट

Ans :- B) पोटेशियम परमैग्नेट


19) निम्न में कौन मैगनीज का अयस्क है? 

A) कोरंडम

B) पाईरोलूसाइट

C) गैलेना

D) सिनेबार

Ans :- B) पाईरोलूसाइट


20) एलुमिनियम का उपयोग किया जाता है-

A) बर्तन के निर्माण

B) विद्युत के संचालन

C) मिश्र धातु के निर्माण

D) इनमें से सभी

Ans :- D) इनमें से सभी


RRC GROUP D SCIENCE FREE MOCK TEST

START TEST

और नया पुराने