Most Important Current Affairs October 2021

     Most Important Current Affairs October 2021

    Most Important Current Affairs October 2021


    1) केरल के कुट्टीअट्टूर आम और एडयूर मिर्च को जीआई टैग मिला

    संदर्भ :-

    चेन्नई में जीआई रजिस्ट्री ने केरल के कुट्टीअट्टूर आम और एडयूर मिर्च को भौगोलिक संकेत टैग से सम्मानित किया है। केरल कृषि विश्वविद्यालय के बौद्धिक संपदा प्रकोष्ठ ने पंजीकरण प्रक्रिया में मदद की है। 

    2) दिल्ली की स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) परियोजना

    संदर्भ :-

    हाल ही में, दिल्ली कैबिनेट ने अपनी महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली (HIMS) परियोजना को वित्तीय मंजूरी दी है।

    3)पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र एनटीपीसी दादरी और एनटीपीसी बोंगाईगांव का उद्घाटन

    संदर्भ :- 

    7 अक्टूबर 2021 को एनटीपीसी दादरी और एनटीपीसी बोंगाईगांव में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र का उद्घाटन किया गया है। यह उद्घाटन विद्युत मंत्रालय (MOP) के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया था और एम्स ऋषिकेश से वर्चुअल उद्घाटन के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री द्वारा पीएम केयर्स द्वारा वित्त पोषित प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के समर्पण की श्रृंखला में किया गया।


    4) छत्तीसगढ़ में नया टाइगर रिजर्व

    संदर्भ :-

    5 अक्टूबर को, राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य और गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संयुक्त क्षेत्रों को टाइगर रिजर्व घोषित करने के छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।


    5) महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का उद्घाटन

    संदर्भ :-

    केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने हाल ही में महाराष्ट्र में ग्रीनफील्ड सिंधुदुर्ग हवाई अड्डे का वर्चुअली उद्घाटन किया।



    और नया पुराने