General Science Hindi Important MCQ

 
General Science Hindi Important MCQ



General Science Hindi Important MCQ 

Note :- अगर आप इन सवालों को पढ़ने के बाद इनके उपर MOCK TEST देना चाहते हो तो नीचे MOCK TEST लिंक है

1) लोहें पर जंग लगना किसका उदाहरण है ?

A) जस्तीकरण

B) बहुलीकरण

C) ऑक्सीकरण*

D) अभिप्रेरण

2) वायुयान निर्माण में निम्न में से कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ?

A) पैलेडियम*

B) सीसा

C) टाइटेनियम

D) इनमें से कोई नहीं

3) वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?

A) अम्ल*

B) लवण

C) भस्म

D) क्षारक

4) शुष्क सेल में विध्रुवक का कार्य करता है ?

A) सोडियम क्लोराइड

B) पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड

C) मैगनीज डाइऑक्साइड*

D) सल्फ्यूरिक एसिड

5) समभारिक में किसकी संख्या समान समान होती है ?

A) न्यूट्रॉन

B) न्यूक्लियन*

C) प्रोटॉन

D) इलेक्ट्रॉन

6) सिल्वर तथा कॉपर ऊष्मा के ?

A) सबसे अच्छे चालक हैं*

B) कम चालक हैं

C) अचालक हैं

D) सबसे अच्छे कुचालक है

7) सोडियम बाइकार्बोनेट का वाणिज्यिक नाम है ?

A) वाशिंग सोडा

B) सोडा एश

C) बेकिंग सोडा*

D) इनमें से कोई नहीं

8) स्थिर ताप पर किसी गैस का दाब तिगुना कर देने पर उसका आयतन हो जाएगा ?

A) तिगुना

B) तिहाई*

C) आधा

D) चौथाई

9) हाइड्रोजन को वायु में जलाने पर प्राप्त होता है ?

A) हाइड्रोजन क्लोराइड

B) एल्कोहॉल

C) जल*

D) ईथर

10) हैलोजनों में सर्वाधिक अभिक्रिया है ?

A) क्लोरीन

B) आयोडीन

C) फ्लोरीन*

D) ब्रोमीन

11) रेडियोसक्रियता किसका गुण ?

A) न्यूट्रॉन

B) इलेक्ट्रॉन

C) प्रोटॉन

D) नाभिक*

12) यूरिया में नायट्रोजन की प्रतिशत मात्रा होती है ?

A) 26 प्रतिशत

B) 36 प्रतिशत

C) 46 प्रतिशत*

D) 60 प्रतिशत



13) मुँह साफ करने के लिए किस प्रकार के मंजन का व्यवहार करना चाहिए जिससे कि दंतक्षय रोका जा सके ?

A) अम्लीय दंतमंजन

B) क्षारकीय दंतमंजन*

C) उदासीन दंतमंजन

D) सभी

14) माणिक्य और नीलम रासायनिक रूप से कैसे जाने जाते हैं ?

A) सिलिकॉन डाइऑक्साइड

B) बोरिन नाइट्राइट

C) एल्युमिनियम ऑक्साइड*

D) इनमें से कोई नहीं

15) भारत में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध नाभिकीय ईंधन है ?

A) यूरेनियम

B) प्लूटोनियम

C) रेडियम

D) थोरियम*

16) फोटोग्राफी में कौन-सा अम्ल प्रयोग किया जाता है ?

A) ब्यूटिरम अम्ल

B) टार्टरिक अम्ल

C) ऑक्जैलिक अम्ल*

D) इनमें से कोई नहीं

17) प्राकृतिक रबड़ एक बहुलक है ?

A) एसीटिलीन का

B) क्लोराइड का

C) आइसोप्रीन का*

D) इथिलीन का

18) प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय निम्न में से कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?

A) नाइट्रोजन ऑक्साइड*

B) ओजोन

C) हाइड्रोजन

D) मिथेन

19) पेट्रोल जिसे मोटरगाड़ी के ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, किसका मिश्रण है ?

A) कार्बोहाइड्रेट्स का

B) हाइड्रोकार्बन व ऐल्कोहॉल

C) हाइड्रोकार्बन का*

D) इनमें से कोई नहीं

20) परमाणु बम का आविष्कार किसने किया था ?

A) रदरफोर्ड

B) ऑटो हान*

C) मैडम क्यूरी

D) रदरफोर्ड और मैडम क्यूरी

21) नीला थोथा है ?

A) कॉपर सल्फेट*

B) सोडियम सल्फेट

C) आयरन सल्फेट

D) कैल्सियम सल्फेट

22) निम्नलिखित में से कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी है ?

A) ताँबा

B) चाँदी

C) सीसा

D) सोना*

23) निम्नलिखित में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है ?

A) कोयला

B) केरोसिन

C) हाइड्रोजन*

D) डीजल

24) निम्नलिखित में से कौन कार्बनिक यौगिक है ?

A) जल

B) क्लोरोफॉर्म*

C) अमोनियम क्लोराइड

D) सोडियम क्लोराइड

25) निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?

A) अल्फा किरण

B) गामा किरण

C) एक्स किरण

D) बीटा किरण*

MOCK TEST :- Start Test

༶•┈┈⛧┈♛♛┈⛧┈┈•༶

और नया पुराने