Gk Short Trick Hindi

 Gk Short Trick Hindi 

Gk Trick Hindi


 Indians Who Got Nobel Prize
 नोबेल पुरस्कार पाने वाले भारतीय


Trick: रवि सर हमारे सुबह आम ना बिके 

रवि - रबीन्द्रनाथ टैगोर (1913)

सर - सर चंद्रशेखर वैंकटरमन (1930)

- हरगोबिंद खुराना (1968)

मारे - मदर टेरेसा (1979)

सुबह - सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर (1983)

आम - अमर्त्य सेन (1998)

ना - वी. एस. नायपाल (2001)

बि - वेंकटरमन रामकृष्ण (2009)

के - कैलाश सत्यार्थी (2014)

नोट2019 में अभिजीत बैनर्जी को भी Nobel Prize मिला है।....


____________________________________________________


सीक्किम व मणिपुर के प्रमुख राष्ट्रीय पार्क याद करने की ट्रिक 


TRICK :- सिक्के में कंचन ने मणि की बुलबुल पिरोई


सिक्के - सिक्किम के राष्ट्रीय पार्क


कंचन - कंचनजंघा राष्ट्रीय पार्क


मणि - मणिपुर के प्रमुख राष्ट्रीय पार्क


की बुलबुल - कीबुल लामजाओ राष्ट्रीय पार्क


पिरोई -  सिरोई राष्ट्रीय पार्क


____________________________________________________ 

UNO के स्थायी सदस्य को याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स


Trick –– "FRECA"

F –– फ्रांस

R –– रूस

E –– इंग्लैण्ड

C –– चीन

A –– अमेरिका

____________________________________________________

 1 नवंवर को स्थापना दिवस मनाने वाले राज्य


Trick  "आपका यूपी महके"

  - आन्ध्र प्रदेश (Andra Pradesh)

- पंजाब (Punjab)

का - कर्नाटक (Karnataka)

यूपी - उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh)

- मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)

- हरियाणा (Haryana)

के - केरल (KeralaKerala) 

____________________________________________________

मध्यकालीन भारत के सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार


Trick –– "गुल खिले तुम शायद लोगे"

गुल –— गुलाम वंश (1206-1290)

खिले –— खिलजी वंश (1290-1320)

तुम –— तुगलक वंश (1320-1398)

शायद –— सैय्यद वंश (1398-1451)

लोगे –— लोदी वंश (1451-1526)

____________________________________________________

नंगी आँखों से दिखाई देने वाले पाँच ग्रह


TRICK ⇒ मंगल से लेकर शनि तक सभी साप्ताहिक वार

मंगल

 बुध

बृहस्‍पती

शुक्र

शनि

____________________________________________________

भारत के गवर्नर, गवर्नर जनरल और वायसराय

TRICK :- रोबर्ट हैं विलियम की मासि

बंगाल का प्रथम गवर्नर :-  रोबर्ट क्लाइब

बंगाल का प्रथम गवर्नर जनरल :-  हैस्टिंग 

भारत का प्रथम गवर्नर जनरल :-  विलियम बेंटिक

स्वतंत्र भारत का पहला गवर्नर जनरल :-  माउंटबेटन

स्वतंत्र भारत का पहला भारतीय गवर्नर जनरल  :-  सी. राजगोपालचारी

और नया पुराने