ITI First Year सुरक्षा एवं सावधानियां (safety precioutions) One liner Hindi

ITI First Year सुरक्षा एवं सावधानियां (safety precioutions) One liner Hindi


ITI First Year सुरक्षा एवं सावधानियां (safety precioutions) One liner Hindi

1. लाल रंग का बॉर्डर तथा लाल रंग की क्रास पट्टी किस प्रकार के सुरक्षा संकेत बनाई जाती है – निषेधात्मक

2. विद्युत तारों में लगी हुई आग को बुझाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला अग्निशामक यंत्र है - कार्बन टेट्राक्लोराइड युक्त यंत्र

3. कृत्रिम श्वास क्रिया की सरलतम विधि है - मुंह से मुंह में श्वास देना

4. विद्युत संपर्क में आए व्यक्ति को छुड़ाने के लिए - मेन स्विच ऑफ कर देना चाहिए

5. विद्युत उपकरण और ऐसे भाग वाले प्रतिष्ठानों में किस प्रकार के अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करते हैं - हेलान प्रकार का

6. विद्युत तार के संपर्क में होने पर एक व्यक्ति को झटका लगता है झटका लगा व्यक्ति फेंक दिया जाएगा या विद्युत तार के संपर्क में रहेगा विद्युत तार के संपर्क में आए व्यक्ति के बचाव के लिए आप क्या प्रथम कदम उठाएंगे - उसे विद्युत में तार से पृथक्कृत करेंगे

7. दुर्घटना की संभावना को कम करने को कहते हैं – सुरक्षा

8. कोई भी ऐसी अप्रत्याशित घटना जिसमें जानिया माल को क्षति पहुंची उसे कहते हैं – दुर्घटना

9. औद्योगिक दुर्घटनाओं का दुष्प्रभाव पड़ता है - पूरे प्रतिष्ठान तथा संबंधित सभी व्यक्तियों पर

10. श्रमिक को दुर्घटना से हानि होती है - श्रमिक को शारीरिक क्षति पहुंच सकती है

11. अज्ञानता या मंदबुद्धि लापरवाही चिंता भय यह सब कारण है - मनोवैज्ञानिक कारण

12. कमजोर दृष्टि अस्वस्थता जल्दबाजी तथा थकान यह सब कारण है - दुर्घटना के शारीरिक कारण

13. अपनी को में खराबी के कारण जो घटना होती है तो उसे कहते हैं - दुर्घटना की तकनीकी कारण

14. दुर्घटनाओं की रोकथाम की जाती है - उद्योगों को आर्थिक क्षति से बचाने के लिए

15. दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अपनाए जाने वाली सुरक्षा उपाय है - उच्च स्तर की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए

16. औद्योगिक प्रतिष्ठान में दुर्घटना की संभावना को कम करने को कहा जाता है - औद्योगिक सुरक्षा

17. पर्यावरण शुद्धि करना कहलाता है – प्रदूषण

18. वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जाता है - यांत्रिक एकत्र द्वारा



19. वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जाता है - अवशोषक द्वारा

20. वेतन प्रणाली को उचित व प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था – हाल्से, टाउन एवं गैंट ने

21. समय अध्ययन का अन्वेषण किया था - f.w. टेलर ने

22. औद्योगिक अभियंत्रण का जनक माना जाता है - f.w. टेलर को

23. गति अध्ययन को प्रतिपादित किया – H.B.गिलब्रेथ

24. वृहद उत्पादन में किया जाता है - पायलट नग परीक्षण

25. विभिन्न मशीन एवं प्रक्रमों द्वारा निर्मित किए जा रहे हैं उत्पाद के सामयिक निरिक्षण को ही कहते है - प्रक्रम निरीक्षण

26. निरीक्षक एक भाग है - गुण नियंत्रण का

27. वह कार्य जिसके द्वारा उत्पाद के गुणों का आकलन किया जाता है – निरीक्षण

28. निर्मित उत्पाद की स्वीकृति की जांच को ही संज्ञा दी जाती है - निरीक्षण की

29. निरीक्षण द्वारा ऐसे उत्पादों को अलग करना जो निर्धारित मानक पर खरे नहीं उतरे अर्थात जो खराब है फिर निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना देना ताकि दोषपूर्ण उत्पादों के निर्माण को रोका जा सके - निरीक्षण के उद्देश्य

30. उद्योग में प्रयोग में लाया जाने वाले कच्चे माल तथा अन्य आगत सामग्री का निरीक्षण भंडार में रखने से पहले ही भली भांति कर लिया जाता है उसे कहते हैं - आगत सामग्री का निरीक्षण

31. वह निरीक्षण जिसमें प्रत्येक निर्मित उत्पाद का निरीक्षण किया जाता है - शत प्रतिशत निरीक्षण

32. एक ही प्रकार की उत्पादन परिस्थितियों में निर्मित किए गए उत्पादों को लाट मे से का कोई भी एक नग का नमूना लेकर उसका निरीक्षण करना ही कहलाता है - नमूना निरीक्षण

33. निर्मित माल का निरीक्षण कार्य यदि माल के निर्माण स्थल पर संपन्न हो रहा है तो इसे कहते हैं - फ्लोर निरीक्षण

34. उत्पादन का वंचित गुण स्तर बनाए रखने के लिए आवश्यकता होती है - निरीक्षण की

35. यह कर्मचारी की इंडिविजुअल मोशन का अध्ययन किया जाता है - गति विश्लेषण में


और नया पुराने