ITI Workshop Science Calculation Important Question in Hindi
1 -एक आदर्श मशीन की दक्षता कितना होता है।
(a) 100 %
(b) 80 %
(c) 90%
(d) इन में से कोई नहीं
Answer :- a) 100 %
2 – बल की इकाई होता है।
(a) न्यूटन
(b) न्यूटन -मीटर
(c)जूल
(d) इन में से कोई नहीं
Answer :- a) न्यूटन
3 – यांत्रिक लाभ और वेगानुपात के अनुपात को क्या कहते है।
(a) मशीन की दक्षता
(b) भार
(c) वेगानुपात
(d) यांत्रिक लाभ
Answer :- a) शीन की दक्षता
4 – वेग परिवर्तन की दर को क्या कहते है।
(a) त्वरण
(b) चाल
(c) विस्थापन
(d) इन में से कोई नहीं
Answer :- a) त्वरण
5 – पार्शव विकृती एवं अनुद्धैर्य विकृति के अनुपात को क्या कहते है।
(a) प्रतिबल
(b) पायसन अनुपात
(c) विकृति
(d)इन में से कोई नहीं
Answer :- b) पायसन अनुपात
6 – चुंबकशीलता, इकाई से कम नहीं होती है।
(a) बिस्मथ
(b) पीतल
(c) एन्टीमनी
(d) ताम्बा
Answer :- D) ताम्बा
7 – रिलक्टेंस की इकाई है।
(a) ऐम्पियर टर्न
(b) ऐम्पियर / वेबर
(c) ऐम्पियर टर्न प्रति वेबर
(d) इनमे से कोई नहीं।
Answer :- C) ऐम्पियर टर्न प्रति वेबर
8 – 1 वेबर = . . . . . . . . . . . . .मैक्सवेल।
(a) 10^5
(b) 10^6
(c) 10^7
(d) 10^8
Answer :- D) 10^8
9 – हेनरी प्रति मिटर मात्रक है।
(a) चुंबकीय वाहक बल
(b) चुंबकीय फ्लक्स
(c) रिलक्टेंस
(d) चुंबकशीलता
Answer :- D) चुंबकशीलता
10 – चुंबकत्व वाहक बल का मात्रक क्या है।
(a) वेबर
(b) वेबर प्रति ऐम्पियर
(c) ऐम्पियर टर्न
(d) ऐम्पियर टर्न प्रति वेबर
Answer :- C) ऐम्पियर टर्न
11 – चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है
(a) वेबर
(b) वेबर प्रति ऐम्पियर
(c) ऐम्पियर टर्न
(d) ऐम्पियर टर्न प्रति वेबर
Answer :- A) वेबर
12 -चुंबकशीलता को प्रदर्शित किया जाता है।
(a) v द्वारा
(b) Φ द्वारा
(c) wb द्वारा
(d) μ द्वारा
Answer :- D) μ द्वारा
13 – निम्नलिखित में से अचालक नहीं है।
(a) अभ्र्क
(b) कागज
(c) पोरसलीन
(d) जर्मेनियम
Answer :- D) जर्मेनियम
14 – जूल बराबर है।
(a) 0 .34 कैलोरी
(b) 0 .44 कैलोरी
(c) 0 .24 कैलोरी
(d) इनमे से कोई नहीं।
Answer :- A) 0 .34 कैलोरी
ITI Workshop Science Calculation Important Question in Hindi, Workshop Science Calculation MCQ in Hindi, ITI WSC important Question Answer Hindi