Most Important Science MCQ Question in Hindi

 

Most Important Science MCQ Question in Hindi


1) वायु एवं जल की क्रिया द्वारा भूमि का हटाव कहलाता है ?

A) अपरदन

B) लवनभवन

C) कैल्सीभवन

D) जीवाश्मभवन

Ans :- A) अपरदन

2) विटामिन D के सर्जन में निम्न में से कौन पाया जाता है ?

A) फोलिक अम्ल

B) कैल्सिफेरॉल

C) रेटिनॉल

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) कैल्सिफेरॉल

3) शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?

A) स्पाइनल कार्ड

B) सेरिबेलम

C) हाइपोथैलेमस

D) पिट्यूटरी

Ans :- C) हाइपोथैलेमस

4) शीत रक्तीय प्राणी है ?

A) मछली

B) छिपकली

C) मेढक

D) ये सभी

Ans :- D) ये सभी

5) संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है ?

A) रेफ्लेसिया

B) कैक्टस

C) कमल

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- A) रेफ्लेसिया

6) सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है ?

A) वन

B) घास का मैदान

C) रेगिस्तान

D) समुद्र

Ans :- D) समुद्र

7) सागरीय खर-पतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?

A) क्लोरीन

B) आयोडीन

C) ब्रोमीन

D) फ्लुओरीन

Ans :- B) आयोडीन

8) सूक्ष्मजीव मिलते हैं ?

A) रेतली मिट्टी में

B) लवण युक्त पानी में

C) दलदल भूमि में

D) इन सभी में

Ans :- D) इन सभी में

9) स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

A) परागकण

B) बीज

C) फल

D) पत्ती

Ans :- B) बीज

10) हीमोग्लोबिन का कार्य है ?

A) रक्ताल्पता का निवारण

B) लौह का उपयोजन

C) ऑक्सीजन ले जाना

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- C) ऑक्सीजन ले जाना

11) DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया ?

A) ल्यूवेनहॉक

B) डाल्टन

C) वाटसन व क्रिक

D) साल्क

Ans :- C) वाटसन व क्रिक

12) अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं ?

A) त्वचा से

B) वातक तंत्र से

C) फेफड़ों से

D) क्लोम से

Ans :- A) त्वचा से

13) आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है ?

A) रेटिना के छोटा होने से

B) नेत्रगोलक के छोटा होने से

C) पुतली के फैलने से

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) नेत्रगोलक के छोटा होने से

14) आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?

A)फफूंदी

B) लाइकेन

C) जीवाणु

D) विषाणु

Ans :- D) विषाणु

15) ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है ?

A) कोयला

B) पेट्रोल

C) परमाणु

D) सौर

Ans :- D) सौर

16) एन्जाइम मूल रूप से क्या होता है ?

A) लिपिड

B) अम्ल

C) कार्बोहाइड्रेट

D) प्रोटीन

Ans :- D) प्रोटीन

17) किस कारण एक माता-पिता की सभी सन्तानें एक समान नहीं होती हैं ?

A) आनुवंशिक विभिन्नता

B) वातावरण की विभिन्नता

C) उपर्युक्त दोनों

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- C) उपर्युक्त दोनों

18) किस वर्ग के पौधों में बीज बनते हैं, परन्तु बीज नग्न रूप में पौधे पर लगे रहते है ?

A) जिम्नोस्पर्म

B) एन्जियोस्पर्म

C) टेरिडोफाइट्स

D) ब्रायोफाइट्स

Ans :- A) जिम्नोस्पर्म

19) किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन कौन-सा है ?

A) विटामिन A1

B) विटामिन B1

C) विटामिन D

D) विटामिन E

Ans :- C) विटामिन D

20) कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है ?

A) ओंकोलॉजी

B) ऑरगेनोलॉजी

C) सीरोलॉजी

D) न्यूरोलॉजी

Ans :- A) ओंकोलॉजी

21) कौन-सा ग्रन्थि इन्सुलिन निस्सारण के लिए उत्तरदायी है ?

A) अग्न्याशय

B) पीनियल

C) थाइमस

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- A) अग्न्याशय

22) गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है ?

A) मस्तिष्क

B) फेफड़ा

C) गुर्दा

D) हृदय

Ans :- D) हृदय

23) घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप है ?

A) चेन वाइपर

B) किंग कोबरा

C) करैत

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) किंग कोबरा

24) छुईमुई की पत्ती में गति होती हैं ?

A) निशानानुकुंचन

B) कम्पानुकुंचन

C) प्रकाशानुकुंचन

D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) कम्पानुकुंचन

25) जीन अवस्थित होते है ?

A) गुणसूत्रों में

B) माइटोकॉण्ड्रिया में

C) राइबोसोम में

D) हरित लवकों में

Ans :- A) गुणसूत्रों में



Most Important Science MCQ Question in Hindi, Railway Group D Science Question In Hindi, Ssc Science Question Hindi, Important biology MCQ Hindi

और नया पुराने