क्या आप जानते हैं?
किस गैस को मास्टर कंट्रोल गैस भी कहते हैं – रिफरेंस गेज
वर्कशॉप गेज की परिशुद्धता होती है – .01mm
लैपिंग क्रिया किस से की जाती है – मशीन से
विरोचन फिक्सर कितने प्रकार के होते हैं – दो
किस गेज का प्रयोग इंस्पेक्शन की क्षमता चेक करने के लिए – रिकरेंस गेज
क्या आप जानते हैं?
ऑक्सीजन के सिलेंडर में गैस का दबाव कितना बार होता है – 138
ऑक्सीजन सिलेंडर का रंग कैसा होता है – काला
ब्रांच में मिश्रित होता है – कॉपर टीन
ऑक्सीजन सिलेंडर किसका बना होता है – स्टेनलेस स्टील
फायर एक्सटिंग्युशर (Fire Extinguisher)
फायर एक्सटिंग्यूशर (Fire Extinguisher) आग बुझाने के काम में आता है। यह लोहे के आवरण में ढका एक शंकु आकार का उपकरण होता है। इसमें विभिन्न प्रकार की आग को बुझाने के लिए अलग-अलग प्रकार के केमिकल प्रयोग किये जा सकते हैं। आवश्यकता पड़ने पर इसमें लगी घुण्डी को फर्श पर मारकर इसमें लगी एसिड की बोतल को फोड़ दिया जाता है। इससे रासायनिक क्रिया होने पर गैस या फोम आदि ऊपरी द्वार से बाहर आने लगता है। इसको आग की दिशा में छोड़कर आग बुझाई जाती है
फायर एक्सटिंग्यूशर के प्रकार
फायर एक्सटिंग्यूशर के प्रकार हैं-
1. सी०टी०सी० एक्सटिंग्यूशर (C.T.C. Extinguisher)
2. फोम एक्सटिंग्यूशर (Foam Extinguisher)
3. सोडा एसिड एक्सटिंग्यूशर (Soda Acid Extinguisher)
4. पाउडर एक्सटिंग्यूशर (Powder Extinguisher)
5. फायर ब्लैंकेट (Fire Blanket)
औद्योगिक सुरक्षा से आप क्या समझते हैं ?
प्रशिक्षण काल में ही कारीगर को कारखानों में सुरक्षा के लिए उठाये गए विभिन्न कदमों तथा उपायों की जानकारी दी जाती है। विभिन्न मशीनों पर तथा स्टोरों आदि की दीवारों पर विभिन्न निर्देश (Cautions) संकेतों के रूप में लगाये (लिखे)जाते हैं। इससे उन स्थानों पर प्रदेश करने से पूर्व कुछ विशिष्ट सुरक्षा उपकरणों या नियमों का पालन करना होता है
@@@@@@
SI के अनुसार लम्बाई की मूल इकाई
SI के अनुसार लम्बाई की मूल इकाई मीटर (Meter) है। नीचे तालिका में मीटर के कुछ गुणक दिए गये हैं ।
मीटर (m) = 1000 mm
सेंटीमीटर (cm) = 10 mm
मिलीमीटर (mm) = 1000 µ
माइक्रोन (um) = 0.001 mm
गेज
गेज एक ऐसा मापक यंत्र है जिसके द्वारा हम अवयव के साइज को मापकर तथा तुलना करके, उत्पादन के समय या बाद में कंट्रोल करते हैं जिसके बाद हम उसे बदल सकते हैं। गेज का प्रयोग अत्यधिक (mass) उत्पादन के लिए किया जाता है। गेजों का प्रयोग साइज को चेक करने के लिए करते हैं नापने के लिए नहीं। गेज एलॉय स्टील का बना होता है।वर्कशॉप में गेज को 20°C पर रखा जाता है।
आउटसाइड कैलीपर्स (Outside Callipers)
साधारण आउटसाइड कैलीपर्स इस्पात (Steel) की दो पत्तियों को अन्दर की ओर मोड़कर तथा उन्हें एक सिरे पर रिविट द्वारा जोड़कर बनाया जाता है। रिविट इस प्रकार लगायी जाती है कि कैलीपर्स की दोनों टाँगों को थोड़ा बल लगाकर खोला या बन्द किया जा सके तथा आवश्यक दूरी उसमें भरी जा सके। इसकी दोनों टाँगें ऊपर से चौड़ी व क्रमश: पतली होकर नीचे नुकीली हो जाती हैं
ऑटोमैटिक पंच (Automatic Punch)
इस पंच में पंचिंग के लिए हैमर से चोट लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती, इसलिए इसे ऑटोमैटिक पंच (Automatic Punch) कहते हैं। यह पंच एक खोखली बेलनाकार बॉडी (Body) रखता है, जिसे बाहर से नले (Knurl) किया होता है। इसके ऊपर एक कमानी स्प्रिंग युक्त कैप होती है। इसे भी नर्ल किया गया होता है। इस कैप को नीचे दबाने पर कमानी स्प्रिंग एक हैमरिंग मैकेनिज्म को मुक्त (Release) करती है जो पंच के निचले प्वॉइन्ट पर केन्द्र बनाने के लिए आघात करता है। कैप को घुमाकर ऊपर करने से निशान गहरा आता है तथा घुमाकर नीचे करने से निशान कम गहरा आता है ।
इन्हें भी पढ़े :-
Fitter Free Test 1 :- START
Fitter Free Test 2 :- START