02/11/20 IMP Today Current Affairs (आज करंट का अफेयर्स)

Current Affairs

 02/11/20 IMP Today Current Affairs (आज करंट का अफेयर्स)

Q. 1) हाल ही में किसने 2020 बिलबोर्ड म्यूजिक अवार्ड्स में नौ सम्मान जीते हैं?
A) बिली एलिशिस
B) पोस्ट मेलोन
C) रे साइरस
D) ल्यूक कॉम्ब्स
उत्तर :- B) पोस्ट मेलोन

Q. 2) हाल ही में निम्न में से किसे एचडीएफसी बैंक का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है?
A) शशिधर जगदीशन
B) श्यामला गोपीनाथ
C) संजीव सच्चर
D) रेणु कर्नाड
उत्तर :- A) शशिधर जगदीशन

Q. 3) हाल ही में किसने यंग अचीवर्स अवार्ड 2020 जीता है?
A) तेजस्विनी यादव
B)  सतबीर बेदी
C) सना हजारी
D) उर्मिला सिंह
उत्तर :- C) सना हजारी

Q. 4) 7 नवंबर को इसरो द्वारा कौन सा उपग्रह लॉन्च किया जाएगा?
A) PVS-1 
B) ASOS-X
C) LVX-2
D) EOS-1
उत्तर :- D) EOS-1

Q. 5) हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और किस राष्ट्र के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा क्षेत्र में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है?
A) कंबोडिया
B) कैमरून
C) डेनमार्क
D) नाइजीरिया
उत्तर :- A) कंबोडिया

Q. 6) हाल ही में चीन निम्न में से किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक उंचाई वाला क्लाउड कम्प्यूटिगं डाटा सेंटर बना रहा है ?
A) ताइवान
B) हांगकांग
C) तिब्बत 
D) बीजींग 
उत्तर :- C) तिब्बत 

Q. 7) निम्न में से भारत का पहला "टायर पार्क" कहाँ बनेगा ?
A) उत्तर प्रदेश 
B) गुजरात 
C) दिल्ली 
D) पश्चिम बंगाल 
उत्तर :- D) पश्चिम बंगाल 

Q. 8) TATA समूह ने हाल ही में किस राज्य में 5000 करोड़ निवेश करने की घोषणा की है ?
A) उत्तराखंड 
B) तमिलनाडु 
C) पश्चिम बंगाल 
D) राजस्थान 
उत्तर :- B) तमिलनाडु

Q. 9) विश्व की पहली वैज्ञानिक बुक "Bye bye Corona" का विमोचन निम्न में से किसने किया ?
A) आनंदीबेन पटेल 
B) मलाल युसूफजई 
C) ग्रेटा थुंबर्ग
D) कोई नहीं 
उत्तर :- A) आनंदीबेन पटेल 

Q. 10) हाल ही निम्न से T20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने है ?
A) रोहीत शर्मा 
B) विराट कोहली 
C) शिखर धवन 
D) क्रिश गेल 
उत्तर :- D) क्रिश गेल 
SNEHAL PÛÑDÊ

Hi friends I have been successful in Snehal Graduate and Technical Education, I share information related to fitter trade or other education in this site.

और नया पुराने