03/11/20 Today IMP Current Affairs (आज का करंट अफेयर्स)

 

03/11/20 Today IMP Current Affairs (आज का करंट अफेयर्स) 

Q. 1) हाल ही में किस अंपायर ने ऑन–फील्ड अंपायर के रूप में अधिकांश वनडे के लिए रिकॉर्ड तोड़ा? 

A) साइमन तौफेल

B) अलीम डार 

C) बिली बोडेन

D) डेरिल हार्पर

उत्तर :- B) अलीम डार 


Q. 2) भारत ने हाल ही में निम्नलिखित में से किस देश के साथ डिजिटल स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सहयोग किया है?

A) नीदरलैंड 

B) जापान 

C) संयुक्त राज्य अमेरिका 

D) फ्रांस 

उत्तर :- A) नीदरलैंड 


Q. 3) निम्न में से कौन सेबी द्वारा गठित बाजार डेटा सलाहकार समिति का प्रमुख होगा?

A) अरुण साठे

B) तपन रे

C) माधाबी पूरी बच

D) एनएस विश्वनाथन

उत्तर :- C) माधाबी पूरी बच


Q. 4) हाल ही में किसने अमेरिका की युवा वैज्ञानिक चुनौती जीती है?

A) आनंदिता नायर

B) अनिका चेबरोलू 

C) सीमा तोमर

D) अंजलि भागवत

उत्तर :- B) अनिका चेबरोलू 


Q. 5) निम्न में से हाल ही में किसने लास वेगास, नेवादा में सीजे कप में पहली पीजीए टूर जीत हासिल की है?

A) जेसन कोकरक

B) रसेल हेनले

C) ब्रेंडन टॉड

D) हैरिस अंग्रेजी

उत्तर :- A) जेसन कोकरक


Q. 6) अंतर संसदीय संघ की शासी पररषद का 206वां सत्र आयोजीत हो रहा है, निम्न में से इसका मुख्यालय कहाँ है ?

A) पेरिस, फ्रांस

B) लंदन, ब्रिटेन 

C) न्यूयॉर्क, अमेरिका 

D) जिनेवा, स्विजरलैंड 

उत्तर :- D) जिनेवा, स्विजरलैंड 


Q. 7) निम्न में से किस देस ने भारत के हिस्से गिलगित - बाल्टिस्तान को 'अंतरिम प्रांतीय दर्जा' देने का फैसला किया है ?

A) भूटान 

B) चीन 

C)  पाकिस्तान 

D) बांग्लादेश 

उत्तर :- C)  पाकिस्तान 


Q. 8) निम्न में से महिला T20 चैलेंज का स्पोंसर कौन बाना है ?

A) माय ड्रीम 11

B)  रिलायंस जियो

C) Vivo 

D) Mi

उत्तर :- B) रिलायंस जियो


Q. 9) हाल ही में हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कौन बना है? 

A) ए. जगनमोहन राव

B) डॉ. रामासुब्रामणि 

C) आदिल जे सुमारिवाला

D) प्रीतपाल सिंह सलुजा 

उत्तर :- A) ए. जगनमोहन राव


Q. 10) निम्न में से भारत और कानाडा के शोधकर्ताओं ने किस सभ्यता में डेयरी उत्पादन के साक्ष्य ढुंढे है ?

A) फारसी सभ्यता 

B) सिन्धू घाटी सभ्यता 

C) रोमन सभ्यता 

D) कोई नहीं 

उत्तर :- B) सिन्धू घाटी सभ्यता 

SNEHAL PÛÑDÊ

Hi friends I have been successful in Snehal Graduate and Technical Education, I share information related to fitter trade or other education in this site.

और नया पुराने