04/11/20 IMP Current Affairs (चालू घडामोडी)



 04/11/20 IMP Current Affairs

 (चालू घडामोडी)

Q. 1) किस देश के दूतावास के पास अपने देश की सर्वोत्तम प्रथाओं और प्रौद्योगिकियों को साझा करने में मदद करने के लिए जनवरी 2021 से भारत में एक अलग  वाटर अटैची ’होगी?

A) जर्मनी

B) फ्रांस

C) इज़राइल

D) जापान

उत्तर :- C) इज़राइल


Q. 2) निम्न में से हाल ही में किसका कार्यकाल गृह सचिव के रूप में 22 अगस्त, 2021 तक बढ़ाया गया है?

A) राजीव मेहरिशी

B) अनिल गोस्वामी

C) अजय कुमार भल्ला

D) नियंत्रण रेखा गोयल

उत्तर :- C) अजय कुमार भल्ला


Q. 3) हाल ही में निम्न में से किस देश ने OECD देशों में नए प्रवासियों की कुल आमद के मामले में शीर्ष स्थान को बरकरार रखा है?

A) जर्मनी

B) चीन

C) जापान

D) भारत

उत्तर :- B) चीन (2nd number India)


Q. 4) हाल ही में पत्रकारो के खिलाफ अराधों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया है ?

A) 01 अक्टूबर

B) 31 अक्टूबर 

C) 01 नवम्बर 

D) 02 नवम्बर 

उत्तर :- D) 02 नवम्बर


Q. 5) हाल ही में निम्न में से किसे 28 वें एजुथचन पुरस्करम के लिए चुना गया है ?

A) पॉल जकारिया 

B) नित्यानंद नायक 

C) सवाईसिंह सेखावत

D) अक्कितम नंबूतरी 

उत्तर :- A) पॉल जकारिया 


Q. 6) निम्न में से हाल ही में लोक सेवा आयोग की परीक्षा में ट्रांसजेंडरो को शामिल करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

A) ओडिशा 

B) मेघालय 

C) असम 

D) झारखंड 

उत्तर :- C) असम 


Q. 7) निम्न में से हाल ही में बोलिविया के नए राष्ट्रपति कौन बने है ?

A) लूईस एर्स 

B)  लाजर चकवेरा 

C)  गुडनी जोहान्सन

D)  एंड्रेज डुडा 

उत्तर :- A) लूईस एर्स 


Q. 8) हाल ही में दुनियां का सबसे बड़ा जनगणना अभ्यास निम्न में से कहाँ शुरू हुआ है ?

A) भारत

B) बांग्लादेश 

C) पाकिस्तान

D) चीन

उत्तर :- D) चीन


Q. 9) निम्न में से TB रोगियों की खोज के लिए एक विशेष अभियान कहाँ शुरू हुआ है ? 

A) महाराष्ट्र 

B) उत्तर प्रदेश 

C) गुजरात 

D) हरियाणा 

उत्तर :- B) उत्तर प्रदेश


Q. 10) हाल ही में निम्न में से BCCI की विमेंस T20 चैलेंज 2020 का टाइटल स्पोंसर किसे बनाया गया है ?

A) जियो 

B) ड्रीम 11

C) गूगल पे 

D) इन मे से कोई नहीं

उत्तर :- A) जियो 

SNEHAL PÛÑDÊ

Hi friends I have been successful in Snehal Graduate and Technical Education, I share information related to fitter trade or other education in this site.

और नया पुराने