05/11/2020 IMP Current Affairs Hindi (चालू घडामोडी)

Current Affairs


05/11/2020 IMP Current Affairs Hindi (चालू घडामोडी) 

 Q. 1) हाल ही में निम्न में न्युजीलैंड मे भारतीय मूल की पहली मंत्री कौन बनी है ?

A) संगीता सिंह 

B) प्रियंका रामाकृष्णन

C) ललिता जोशी

D) इन में से कोई नहीं 

उत्तर :- B) प्रियंका रामाकृष्णन


Q. 2) निम्न में से किस राज्य में 'प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ' नामक पहल शुरू की है ?

A) महाराष्ट्र 

B) उत्तर प्रदेश 

C) देहरादून 

D) दिल्ली

उत्तर :- C) देहरादून 


Q. 3) केन्द्र सरकार ने वायु गुणवत्ता सुधार करने के लिए कितने राज्य को 2200 करोड रुपये की पहली किस्त जारी की है ?

A) 12

B) 10

C) 15

D) 20

उत्तर :- C) 15


Q. 4) भारत के पहले ई संसाधन केन्द्र 'न्याय कौशल' उद्घाटन निम्न में से कहाँ किया गया ?

A) नागपुर 

B) मुंबई 

C) नई दिल्ली 

D) हैदराबाद

उत्तर :- A) नागपुर


Q. 5) हाल ही में स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर 2020 (एसओजीए 2020) की रिपोर्ट के अनुसार निम्न में से किस देश ने 2019 में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक वायु प्रदूषण जोखिम दर्ज किया है?

A) चीन 

B) भूटान 

C) भारत 

D) नेपाल 

उत्तर :- C) भारत


Q. 6) हाल ही में निम्न में से किसने वर्ष के सीईओ और साथ ही दूरदर्शी नेतृत्व पुरस्कार के लिए पुरस्कार प्राप्त किया है?

A) सुरेश नेरियन

B) राजीव चड्ढा

C) नरेन सिंह

D) प्रवीर कृष्ण

उत्तर :- D) प्रवीर कृष्ण


Q. 7) निम्न में से किसके पास अब भारत का सबसे लंबा बीआरटीएस नेटवर्क है?

A) सूरत 

B) चेन्नई 

C) पुणे 

D) मुंबई 

उत्तर :- A) सूरत


Q. 8) निम्न में से कौन सा देश एक पनडुब्बी का निर्माण कर रहा है जो बैलिस्टिक मिसाइल दागने में सक्षम है?

A) उत्तर कोरिया

B) दक्षिण कोरिया

C) अमेरिका 

D) फ्रांस

उत्तर :- A) उत्तर कोरिया


Q. 9) मालाबार अभ्यास में भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान को शामिल करने के लिए निम्न में से किस राष्ट्र को आमंत्रित किया गया था?

A) नेपाल 

B) बांग्लादेश 

C) ऑस्ट्रेलिया 

D) फ्रांस 

उत्तर :- C) ऑस्ट्रेलिया


Q. 10) हाल ही में एम्मेट लेही पुरस्कार 2020 किसने जीता है?

A) दिनेश कात्रे

B) विजय पी भटकर

C) दिनेश कुमार खारा

D) चरणजीत अत्रा

उत्तर :- A) दिनेश कात्रे

SNEHAL PÛÑDÊ

Hi friends I have been successful in Snehal Graduate and Technical Education, I share information related to fitter trade or other education in this site.

और नया पुराने