6 July 2021 Current Affairs Top 10

 6 July 2021 Current Affairs

6 July 2021 Current affairs

1) हाल ही मे अयमन बेनाबदर्राहमान अल्जीरिया देश के नए प्रधान मंत्री बने हैं।

2) मिताली राज तीनो प्रारूपों मे सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर बनी है।

3) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रधान करने के लिए 'बोल्ड' नामक परियोजना शुरू की है ।

4) धवल कुलकर्णी ने Nathuram Godse: the true story of Gandhi's Assassia नामक पुस्तक लिखी।

5) निहाल सरीन ने शर्बिया मे सिल्वर लेख ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खीताब जीता।

7) सतीस अग्निहोत्री ने NHSRCL के MD के रूप में कार्यभार संभाला है।

8) NITI आयोग संघठन ने गैर लाभकारी अस्पताल मॉडल पर एक व्यापक अध्ययन जारी किया है।

9) इजराइल ने 5 वी पीढी की मिसाइल प्रणाली 'सी ब्रेकर' का अनावरण किया है।

10) कल्पना चावला के बाद अंतरिक्ष में उडान भरने वाली भारतीय मूल की दूसरी महिला सिरीशा बांदला बनी है।

और नया पुराने