(संविधान के अनुच्छेद) Important Articles of the Constitution
Q_1. संविधान सभा द्वारा अंतिम रूप से पारित संविधान में कुल कितने अनुच्छेद तथा अनुसूचियां हैं ?
[A] 378 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[B] 390 अनुच्छेद, 7 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
[D] 398 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां
Q_2. वर्तमान समय में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं ?
[JPSC, 2003]
[A] 390 अनुच्छेद, 5 अनुसूचियां
[B] 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
[C] 395 अनुच्छेद, 10 अनुसूचियां
[D] 395 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां
Q_3. वर्तमान में भारतीय संविधान में धाराओं की कुल संख्या है -
[A] 356
[B] 448
[C] 404
[D] इनमें से कोई नहीं
Q_4. संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि इंडिया अर्थात 'भारत राज्यों का एक संघ होगा'?
[A] अनुच्छेद-1
[B] अनुच्छेद-2
[C] अनुच्छेद-3
[D] अनुच्छेद-4
Q_5. संविधान के अनुच्छेद-1 में भारत को क्या कहा गया है ?
[SSC, 2002]
[A] परिसंघ
[B] महासंघ
[C] परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
[D] राज्यों का संघ
Q_6. भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?
[A] अनुच्छेद 1-5
[B] अनुच्छेद 5-11
[C] अनुच्छेद 12-35
[D] अनुच्छेद 36-51
Q_7. निम्न में से किन अनुच्छेदों द्वारा भारतीय संविधान नागरिकों को मूल अधिकार निश्चितता प्रदान करता है
[RRB TC 2004]
[A] अनुच्छेद 12 से 35 तक द्वारा
[B] अनुच्छेद 12 से 30 तक द्वारा
[C] अनुच्छेद 15 से 35 तक द्वारा
[D] अनुच्छेद 14 से 32 तक द्वारा
Q_8. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन - सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23
Q_9. भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17
[D] अनुच्छेद-18
Q_10. भारतीय संविधान का कौन - सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[CgPSC, 2012]
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57
Q_11. संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिनका प्रयोग वह स्वयं या अपने अधिकारियों के द्वारा करेगा।
[A] अनुच्छेद 51
[B] अनुच्छेद 52
[C] अनुच्छेद 53
[D] अनुच्छेद 54
Q_12. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
[A] अनुच्छेद 61
[B] अनुच्छेद 75
[C] अनुच्छेद 76
[D] अनुच्छेद 85
Q_13. संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति पद का प्रावधान किया गया है ?
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 53
[C] अनुच्छेद 63
[D] अनुच्छेद 76
Q_14. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत मंत्रीगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है ?
[A] अनुच्छेद 73
[B] अनुच्छेद 74
[C] अनुच्छेद 75
[D] अनुच्छेद 76
Q_15. संविधान का कौन - सा अनुच्छेद मंत्रिपरिषद के गठन के बारे में आधारभूत नियम निर्धारित करता है ?
[SSC, 2013]
[A] अनुच्छेद-26
[B] अनुच्छेद-32
[C] अनुच्छेद-75
[D] अनुच्छेद-356
Q_16. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से संबंधित अनुच्छेद कौन - सा है ?
[A] अनुच्छेद 53
[B] अनुच्छेद 63
[C] अनुच्छेद 76
[D] अनुच्छेद 79
Q_17. कौन - सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अंतराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है ?
[A] अनुच्छेद 81
[B] अनुच्छेद 82
[C] अनुच्छेद 83
[D] अनुच्छेद 85
Q_18. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है ?
[A] अनुच्छेद 85
[B] अनुच्छेद 95
[C] अनुच्छेद 356
[D] अनुच्छेद 365
Q_19. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है ?
[A] अनुच्छेद 106
[B] अनुच्छेद 108
[C] अनुच्छेद 110
[D] अनुच्छेद 112
Q_20. लोकसभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
[A] अनुच्छेद 105
[B] अनुच्छेद 108
[C] अनुच्छेद 110
[D] अनुच्छेद 85