ITI ELECTRICIAN THEORY MCQ HINDI, ITI THEORY MCQ HINDI

 ITI ELECTRICIAN THEORY MCQ HINDI, ITI THEORY MCQ HINDI
PART :- 2
ITI ELECTRICIAN THEORY MCQ HINDI, ITI THEORY MCQ HINDI


25.) डीसी मोटर मे बैक ईएमएफ किसके नियमो के फलस्वरूप उत्पन्न होता है ?

(A) फैराडे के

(B) जूल के

(C) लैंज के

(D) आरेस्टेड के

उत्तर. A) फैराडे के


26.) एक सिरिज जैनेरेटर को बिना लोड के चलाने पर क्या होगा?

(A) अधिक धारा लेगा

(B) कम वोल्टेज देगा

(C) वोल्टेज नही देगा

(D) तेज गति पर चलेगा

उत्तर. B) कम वोल्टेज देगा


27.) एक शंट जनित्र 220 वोल्ट पर 15 ए धारा देता है,यदि शंट फिल्ड प्रतिरोध 220 ओम होतो आरर्मेचर धारा होगी?

(A) 15 ए

(B) 16 ए

(C) 1 ए

(D) 10 ए

उत्तर. B) 16 ए



28.) एक पीको का मान होता है?

(A) 10%

(B) 1015

(C) 10-12

(D) 10%

उत्तर. C) 10-12


29.) चार्जिंग के समय लैड एसिड बैट्री का तापमान

(A) बढता है

(B) कम होता है

(C) नियत रहता है

(D) उपरोक्त मे से कुछ भी हो सकता है

उत्तर. A) बढता है


30.) इन्टर पोल जोडे जाते है ?

(A) मुख्य पोल मे समान्तर मे

(B) मुख्य पोल में श्रेणी में

(C) आरमचर के श्रेणी मे

(D) आरर्मेचर के समान्तर मे

उत्तर. C) आरमचर के श्रेणी मे


31.) डीसी मशीन मे लौह हानियां होती है ?

(A) योक मे

(B) कम्यूटेटर मे

(C) ब्रुश मे

(D) आरर्मेचर मे

उत्तर. D) आरर्मेचर मे


32.) यदि एक जैनेरेटर के आरर्मेचर पर स्लिप्ट रिंग जुडे हो तो आउट पुट होगा?

(A) एसी

(B) डीसी

(C) एसी व डीसी दोनो

(D) आउट पुट मे कुछ भी नही होगा

उत्तर. B) डीसी


33.) डीसी मोटर की गति समानुपाती होती है ?

(A) फलक्स के

(B) आरर्मेचर धारा के

(C) बैक ईएमएफ के

(D) फिल्ड प्रतिरोध के

उत्तर. C) बैक ईएमएफ के


34.) चालको की संधि पर आने वाली व संधि से दूर जाने वाली धाराओ का बीजगणितीय योग होता है ?

(A) शून्य

(B) अत्यधिक

(C) बराबर

(D) बहुत कम ।

उत्तर. A) शून्य


35.) निषेधात्मक चिन्ह किस रंग के धरातल पर बनाये जाते है ?

(A) हरे

(B) नीले

(C) पीले

(D) सफेद

उत्तर. D) सफेद


36.) न्युटन किस राशि का मात्रक है –

(A) भार का

(B) बल

(C) कागति का

(D) A व B दोनो का

उत्तर. B)बल


37.) निम्न में से कौन सा लौह चुम्बकीय पदार्थ है?

(A) निकिल

(B) तांबा

(C) एल्युमिनियम

(D) जस्ता

उत्तर. A) निकिल

38.) पुर्ण रूप से चार्ज लैड एसिड सैल का वोल्टेज होता है?

(A) 2.0

(B) 1.8

(C) 6.2.

(D)22

उत्तर. D) 22


39.) डीसी मशीनो मे कम्युटेटर का कार्य है ?

(A) कम्युटेशन को घटाना

(B) एसी को डीसी मे बदलना

(C) डीसी को एसी मे बदलना

(D) ठण्डा करना

उत्तर. B) एसी को डीसी मे बदलना


40.) यदि समान्तर में जुड़े प्रतिरोधको मे एक और प्रतिरोध समान्तर मे जोड दे तो धारा पर क्या प्रभाव पडेगा ?

(A) धारा बढ जाऐगी

(B) धारा कम हो जाएगी

(C) धारा समान रहेगी

(D) धारा शून्य हो जाऐगी

उत्तर. A) धारा बढ जाऐगी


41.) यदि श्रेणी में जुडे प्रतिरोधको मे एक और प्रतिरोध श्रेणी मे जोड दे तो धारा पर क्या प्रभाव पडेगा?

(A) धारा बढ़ जाऐगी

(B) धारा कम हो जाएगी

(C) धारा समान रहेगी

(D) धारा शून्य हो जाऐगी

उत्तर. B) धारा कम हो जाएगी


42.) वैधुतिक दक्षता का मात्रक होता है?

(A) बॉट

(B) जूल

(C) कूलाम

(D) कोई मात्रक नही होता

उत्तर. D) कोई मात्रक नही होता


43.) परिपथ मे अति धारा से बचाव हेतु किनका प्रयोग किया जाता है ?

(A) स्विच

(B) एमसीबी

(C) साकेट

(D) सिलिंग रोज

उत्तर. B) एमसीबी


44.) 10 ओम प्रतिरोध को 100 वोल्ट की सप्लाई से जोड़ा जाए तो शक्ति खपत होगी?

(A) 1000 वाट

(B) 100 वाट

(C) 10000 वाट

(D) 10 वाट

उत्तर. B) 1000 वाट


45.) प्रतिक व मात्रक साइमन प्रति सेमी का सम्बंध है ?

(A) प्रतिरोध से

(B) विशिष्ट चालकता से

(C) विशिष्ट परमिएन्स से

(D) विशिष्ट प्रतिरोध से

उत्तर.B) विशिष्ट चालकता से


46.) एक शंट जनेरेटर मे आरर्मेचर करंट का मान 26 एम्पीयर है यदि यह लोड को 20 एम्पीयर धारा प्रदान करता है तो शंट फिल्ड की धारा होगी?

(A) 26 एम्पीयर

(B) 20 एम्पीयर

(C) एम्पीयर

(D) 1.3 एम्पीयर

उत्तर. C) एम्पीयर


47.) अचालक पदार्थों का ताप गुंणाक होता है ?

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) समायोजनिय

(D) स्थिर

उत्तर. B) ऋणात्मक


48.) एक 50 वॉट 250 वोल्ट वाले लैम्प का प्रतिरोध होगा?

(A) 12500 ओम

(B) 1250 ओम

(C)5 ओम

(D) 10 ओम

उत्तर. B) 1250 ओम


49.) चार्जिग के पश्चात लैड एसिड सेल कि ऋणात्मक प्लेट का रंग हो जाता है ?

(A) लाल

(B) भूरा

(C) सलेटी

(D) सफेद

उत्तर. D) सफेद


50.) सबसे अच्छा चालक निम्न में से कौनसा है ?

(A) सोना

(B) तांबा

(C) चाँदी

(D) पीतल

उत्तर. C) चाँदी

और नया पुराने