ITI ELECTRICIAN THEORY MCQ HINDI, ITI THEORY MCQ HINDI

ITI ELECTRICIAN THEORY MCQ HINDI, ITI THEORY MCQ HINDI


 ITI ELECTRICIAN THEORY MCQ HINDI, ITI THEORY MCQ HINDI

1.) यदि कोर  की लेमीनेशन की मोटाई आधी हो जाये  तो एडी करंट लास कितना होगा?

(A) पहले का दुगना

(B) पहले के आधा से कम

(C) बराबर

(D) पहले का चौगुणा कम

उत्तर. A) पहले का चौगुणा कम


2). इलेक्ट्रो प्लेटिंग हेतु  कौन सी सप्लाई चाहिए?

(A) एसी

(B) डीसी

(C) एसी व डीसी दोनो

(D) कोई भी नही

उत्तर. B) डीसी


3.) चार्जिंग  के समय लैड एसिड सेल विधुत उर्जा को परिवर्तित करता है ?

(A) उष्मीय उर्जा मे

(B) चुम्बकीय उर्जा मे

(C) रासायनिक उर्जा मे

(D) प्रकाश उर्जा मे

उत्तर. C) रासायनिक उर्जा मे


4.) एडी करंट के मान को कम करने  के लिए कोर रखी जाती है ?

A) मोटी

B) अधिक क्षेत्रफल वाली

C) लेमिनेटिड

D) शार्ट सर्किट

उत्तर C) लेमिनेटिड


5.) कार्बन ग्रेफाइट  ब्रश कितने वोल्ट की वोल्टेज ड्राप करता है?

(A) 10 वोल्ट

(B) 0.5 वोल्ट

(C) 1 वोल्ट

(D) 5 वोल्ट

उत्तर. C) 1 वोल्ट


6.) न्युटल तार का रंग होता है?

(A) काला

(B) पीला

(C) लाल

(D) हरा

उत्तर. A) काला


7.) सेलो को  श्रेणी मे क्या प्राप्त करने हेतु जोडा जाता है

(A) अधिक वि.वा.ब.

(B) अधिक धारा

(C) कम धारा

(D) कम वि.वा.ब.

उत्तर.A) अधिक वि.वा.ब.


8.) 1 किलो वाट घण्टे मे कितने  ब्रिटिश एच.पी. होते है ?

(A) 1.36

(B) 1.34

(C) 1.38

(D) 1.32

उत्तर. B) 1.34


9.) 100 वाट  250 वोल्ट लैम्प का प्रतिरोध कितना होगा?

(A) 2500 ओम

(B) 625 ओम

(C) 0.4 ओम

(D) 2.5 ओम

उत्तर.B) 625 ओम


10.) विधुत चुम्बक का प्रयोग  निम्न में से किस उपकरण मे नही कर सकते ?

(A) घण्टी मे

(B) कम्पास मे

(C) रिले मे

(D) सिक्रोनस मोटर मे

उत्तर. B) कम्पास मे


11.) मैगर से  जनेरेटर के इन्सुलेशन की जांच करने पर उसका  पाठ्यांक शून्य आता है इसका तात्पर्य है।

(A) अर्थ है

(B) मशीन ठीक है

(C) वाईडिंग ओपन है

(D) मीटर खराब है

उत्तर. A) अर्थ है


12.) भारतीय  विधुत के नियम के अनुसार लाईट एण्ड फैन मे  अधिकतम कितने उपभोग बिन्दु हो सकते है।

(A) 800

(B) 3000

(C)8

(D) 10

उत्तर. D) 10

13.) निम्न में से  किन क्षतियो  का  मान शून्य लोड से पुर्ण लोड  तक नियत रहता है ?

(A) आर्मेचर + सिरिज

(B) लौह + यांत्रिक + आरर्मेचर

(C) लौह + यांत्रिक + शंट

(D) यांत्रिक + आर्मेचर

उत्तर. C) लौह + यांत्रिक + शंट


14.) विचुम्बकन प्रभाव को समाप्त करने के लिए प्रयोग मे लाते है?

(A) कम्युटेटर

(B) कम्पेन्सेटिंग वाईडिग

(C) इन्टरपोल

(D) वैव वाईडिंग

उत्तर. B) कम्पेन्सेटिंग वाईडिग


15.) निम्न में से किस विधि से शंट मोटर की गति नियन्त्रित की जा सकती है ?

(A) आरर्मेचर डायवटर

(B) फिल्ड डायर्वटर

(C) अरर्मेचर नियंत्रण

(D) फील्ड टेपिंग

उत्तर. A) अरर्मेचर नियंत्रण


16.) एक 5 एच पी की मोटर कितने बिट्रिश वॉट की होगी।

(A) 3730 वॉट

(B) 3677 वॉट

(C) 5000 वॉट

(D) 4600 वॉट

उत्तर. A) 3730 वॉट


17.) निम्न में से डीसी जनेरेटर का भाग नही है?

(A) ध्रुव क्रोड

(B) योक

(C) स्लिप रिंग

(D) फैन।

उत्तर. C) स्लिप रिंग


18.) अधिक वोल्टेज प्राप्त करने के लिए आरर्मेचर को लपेटा जाता है?

(A) लैप मे

(B) तरंग मे

(C) उपरोक्त दोनो मे

(D) कीसी मे भी नही

उत्तर. B) तरंग मे


19.) फैलेमिंग के बायें हाथ के नियम का प्रयोग किया जाता है ?

(A) मोटर मे

(B) जैनेरेटर मे

(C) आल्टरनेटर मे

(D) ट्रांसफार्मर मे

उत्तर. A) मोटर मे


20.) स्थानिय किया दोष होता है ?

(A) एनोड पर

(B) कैथोड पर

(C) तांबे पर

(D) चांदी पर

उत्तर. B) कैथोड पर


21.) 280KO +10% का रंग निधारण होगा?

(A) लाल सलेटी पीला चांदनी

(B) लाल सलेटी नारंगी सुनहरी

(C) लाल सलेटी हरा चांदनी

(D) लाल सलेटी नरंगी हरा

उत्तर. A) लाल सलेटी पीला चांदनी


22.) डीसी मोटर स्टार्टर मे ओवर लोड क्वाइल जोडी जाती है ?

(A) आरमचर के समान्तर मे

(B) सप्लाई के श्रेणी मे

(C) शंट फिल्ड के श्रेणी

(D) आरर्मेचर के श्रेणी मे

उत्तर. B) सप्लाई के श्रेणी मे


23.) निम्न में से किस पदार्थ से स्थाई चुम्बक नही बनाये जा सकते ?

(A) कठोर इस्पात

(B) नर्म लोहा

(C) एलनिको

(D) निकिल कोबाल्ट मिश्र धातु

उत्तर. B) नर्म लोहा


24.) प्रतिरोध ताप गुणाक का मात्रक है?

(A) म्हो/°C

( B) ओम/°C

(C) ओम मीटर/°C ,

(D) प्रति °C

उत्तर. D) प्रति °C


25.) डीसी मोटर मे बैक ईएमएफ किसके नियमो के फलस्वरूप उत्पन्न होता है ?

(A) फैराडे के

(B) जूल के

(C) लैंज के

(D) आरेस्टेड के

उत्तर. A) फैराडे के

और नया पुराने