भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद Eventexam

 भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद Gk Polity - Eventexam


indian Constitution Articles List

लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता किस अनुच्छेद में वर्णित है

Ans :- अनुच्छेद 16

( राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजन या नियुक्ति से संबंधित विषय में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समता होगी)

अनुच्छेद 14 विधि के समक्ष समानता

अनुच्छेद 15 धर्म मूल वंश जाति लिंग गया जन्म स्थान के आधार पर विविध का प्रतिरोध

अनुच्छेद 16 लोक नियोजन के विषय में अवसर की समानता

अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता का अंत

अनुच्छेद 18 उपाधियों का अंत

1) समता यह समानता का अधिकार :- अनुच्छेद 14 से 18

2) स्वतंत्रता का अधिकार :- अनुच्छेद 19 से 22

3) शोषण के विरुद्ध अधिकार अनुच्छेद 23 से 24

4) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 25 से 28

5) संस्कृति और शिक्षा संबंधित अधिकार अनुच्छेद 29 से 30

6) संवैधानिक उपचारों का अधिकार अनुच्छेद 32

( संपत्ति के अधिकार को वर्ष 1978 में 44 वें संविधान संशोधन द्वारा अनुच्छेद 300(A) के अंतर्गत मौलिक अधिकार से विधिक अधिकारी में पारित कर दिया गया)

अनुच्छेद 19(A) :- बोलने की आजादी

अनुच्छेद 19(B) :- सभा की आजादी

अनुच्छेद 19(C) :- संघ बनाने की आजादी

अनुच्छेद 19(D) :- पूरे देश में आने-जाने की आजादी

अनुच्छेद 19(E) :- पूरे देश में बसने की / रहने की आजादी

अनुच्छेद 19(G) :- कोई भी व्यापारी और जीविका की आजादी।

अनुच्छेद 19(F) :- में दिया गया संपत्ति का अधिकार 44 वा संविधान 1978 के द्वारा हटा दिया गया।

प्रश्न :- राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद में वर्णित है

Ans :- अनुच्छेद 123

संसद के विश्रांति काल में अध्यादेश प्रख्यापित करने के राष्ट्रपति की शक्ति

इस अध्यादेश को अगले सत्र में दोनों सदनों से पास करना अनिवार्य है

राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश की अधिकतम अवधि अध्यादेश की अधिकतम अवधि 6 महीने और 6 सप्ताह है

संसद के दोनों सदन 17 में होने के बाद एक अध्यादेश 6 सप्ताह के बाद समाप्त हो जाएगा

प्रश्न :- सविधान की धारा 371(A) किस राज्य को विशेष अधिकार देती है?

Ans :- नागालैंड

अनुच्छेद 371 महाराष्ट्र और गुजरात दोनों राज्यों के राज्यपाल ये विशेष अधिकार है कि वे महाराष्ट्र के विदर्भ मराठवाड़ा और गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ के अलग विकास बोर्ड बना सकते हैं।

371(B) असम

371(C) मणिपुर

371(D) आंध्र प्रदेश

371(F) सिक्किम

371(G) मिजोरम

371(H) अरुणाचल प्रदेश

371(I) गोवा

 371(J) कर्नाटक

प्रश्न :- राज्यपाल पद का सृजन किस अनुच्छेद के तहत किया गया है?

Ans :- अनुच्छेद 153 के मुताबिक देश में प्रत्येक राज्य का एक राज्यपाल होगा अनुच्छेद 155 के अनुसार राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी।

अनुच्छेद 154 राज्य की कार्यपालिका की शक्ति राज्यपाल में थी।

राष्ट्रपति अनुच्छेद :- 52

राष्ट्रपति निर्वाचन अनुच्छेद :- 54

उपराष्ट्रपति अनुच्छेद :- 63

अनुच्छेद 61 के अनुसार राष्ट्रपति द्वारा संविधान का अतिक्रमण किए जाने पर उसके विरुद्ध महाभियोग चलाया जा सकता है

प्रश्न :- किस अनुच्छेद के तहत संसद द्वारा संविधान संशोधन किया जाता है?

Ans :- अनुच्छेद :- 368

• संविधान संशोधन की प्रक्रिया प्रावधान दक्षिण अफ्रीका से लिया गया है

प्रश्न :- भारतीय संविधान में मूल रूप से कितने अनुच्छेद थे?

Ans :- मूल संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित है इसमें केवल 8 अनुसूचियां थी

• वर्तमान में 470 अनुच्छेद तथा 12 अनुसूचियां है और यह 25 भागों में विभाजित है

प्रश्न :- अनुच्छेद 243 किससे संबंधित है?

Ans :- भाग नव पंचायत अनुच्छेद 243 से 243 O

• पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल को मनाया जाता है

• भारतीय संविधान के 73वें संशोधन अधिनियम 1992 के पारित होने के प्रतीक के रूप में जो कि 24 अप्रैल को 1993 से लागू हुआ था।

• पंचायती राज दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत साल 2010 से हुई थी।

प्रश्न :- राष्ट्रपति को भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत क्षमादान की सबसे प्राप्त है?

Ans :- अनुच्छेद 72 के तहत अपराध के लिए दोषी करार दिए गए व्यक्ति को राष्ट्रपति क्षमा प्राण दंड स्थगन, राहत और माफी प्रदान करता है।

• सविधान के अनुच्छेद 161 द्वारा राज्य के राज्यपाल को भी क्षमादान की शक्ति प्रदान की गई है।

प्रश्न :- संविधान के भाग चौथे में अनुच्छेद 43(ख) किससे संबंधित है?

Ans :- राज्य सहकारी समितियों के गठन प्रबंधन और संपादन में अभिवृद्धि करने का प्रयास करेगा।

• अनुच्छेद 43 कर्म कारों के लिए निर्वाह मजदूरी

प्रश्न :- राज्य में ग्राम पंचायतों का संगठन किस अनुच्छेद में वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 40

• राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा और उनका ऐसी शक्तियां और प्राधिकार प्रदान करेगा जो उन्हें स्वायत्त शासन की इकाइयों के रूप में कार्य करने विषय बनाए के लिए आवश्यक हो।

प्रश्न :- पर्यावरण की सुरक्षा और सुधार और वन्यजीवों की सुरक्षा किस अनुच्छेद में वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 48(A)

• राज्य पर्यावरण की रक्षा और सुधार और देश के वन और वन्य जीवो की रक्षा करने का प्रयास करेगा।

• संविधान 42वां संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा अनुच्छेद 48(A) जोड़ा गया।

• वन्य जीव और वन दोनों को संविधान 42 वें संशोधन अधिनियम 1976 द्वारा सातवीं अनुसूची की समवर्ती सूची में रखा गया है।

• पर्यावरण संरक्षण अधिनियम संसद द्वारा 23 मई 1986 को पारित किया गया था

• वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972

• वायु प्रदूषण निवारण और नियंत्रण अधिनियम 1981

• जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974

प्रश्न :- किन दो अनुच्छेदों ने न्यायिक पुनरीक्षा को सर्वाधिक स्पष्ट किया है?

Ans :- अनुच्छेद 226 के द्वारा उच्चतम न्यायालय उच्च न्यायालय के न्यायिक पुनर्विलोकन की शक्ति दी गई है

• सर्वोच्च न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 32 और उच्च न्यायालय अनुच्छेद 226 के तहत विशेष अधिकार संबंधित रिट जारी कर सकता है।

अनुच्छेद 372 (1) इसमें भारतीय संविधान के लागू होने से पूर्व बनाए गए किसी कानून न्यायिक समीक्षा से संबंधित प्रावधान करता है।

• अनुच्छेद तेरा कोई भी कानून जो मौलिक अधिकारों से संबंधित किसी प्रावधान का उल्लंघन करता है मान्य नहीं होगा।

• अनुच्छेद 251 और अनुच्छेद 254 में कहा गया है कि संघ और राज्य कानूनों के बीच असंगतता के मामले में राज्य कानून सुन्य हो जाएगा होगा

प्रश्न :- रीट या प्रादेश किस अनुच्छेद के तहत वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 32 सुप्रीम कोर्ट द्वारा और अनुच्छेद 226 हाई कोर्ट द्वारा

• रीट न्यायालय किसी व्यक्ति अधिकारी या प्राधिकारी को एक कार्य करने या कार्य करने से रोकने का निर्देश देती

• न्यायालय द्वारा रिट जारी करने के पांच प्रकार

1. बंदी प्रत्यक्षीकरण

2. परमादेश

3. उत्प्रेषण

4. निषेधाज्ञा

5. अधिकार पृच्छा

प्रश्न :- अवैध तरीके से हिरासत में लिए गए व्यक्ति को रिहा करने के लिए कौन सी रिट लगाई जाती है?

Ans :- हेबियस कॉरपस (बंदी प्रत्यक्षीकरण)

( हेबियस कॉरपस उस समय रिट लगाई जाती है जब किसी को हिरासत में या जेल में रखा गया है और हिरासत में लेने के 24 घंटे के भीतर उसे मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश नहीं किया गया है)

• सर्वोच्च न्यायालय संविधान के अनुच्छेद 32 और उच्च न्यायालय अनुच्छेद 226 के तहत विशेष अधिकार संबंधित रिट जारी करते हैं।

प्रश्न :- राज्य में विधान परिषद किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?

Ans :- अनुच्छेद 169 के अनुसार राज्यों के विधान परिषद के गठन अथवा विघटन करने का अधिकार है

अनुच्छेद 168 :- राज्यों के विधान मंडलों का गठन

• 170 विधानसभाओं की संरचना

• 171 विधान परिषदों की संरचना

• लोकसभा के गठन के बारे में प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 81 में किया गया है।

प्रश्न :- संघ की राजभाषा हिंदी किस अनुच्छेद में वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 343 (संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी)

• 14 सितंबर 1949 संविधान सभा ने देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को अंग्रेजी के साथ राष्ट्र की आधिकारिक भाषा के तौर पर स्वीकार किया

• 1963 में राजभाषा कानून पारित किया गया जिसमें 1965 के बाद अंग्रेजों के राजभाषा के तौर पर इस्तेमाल करने की पाबंदी को खत्म कर दिया गया।

• राष्ट्रीय हिंदी दिवस 14 सितंबर

• विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी

• 11 वां विश्व हिंदी सम्मेलन 18 से 20 अगस्त 2018 मॉरीशस में आयोजित किया गया था।

• 2021 में वर्ल्ड हिंदी कॉन्फ्रेंस फिजी में होगी।

• पहला सम्मेलन 10 से 12 जनवरी 1975 नागपुर

प्रश्न :- अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थान चलाने करने का अधिकार किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है

Ans :- अनुच्छेद 30

• अनुच्छेद 29 अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण

प्रश्न :- वित्तीय आपातकाल किस अनुच्छेद के तहत लागू किया जा सकता है?

Ans :- अनुच्छेद 360 में राष्ट्रपति को वित्तीय आपातकाल लागू करने का अधिकार है।

• राष्ट्रीय आपात अनुच्छेद 352

• राज्य में संवैधानिक तंत्र की विफलता राष्ट्रपति शासन अनुच्छेद 356

प्रश्न :- राज्यों के बीच जो विवाद उत्पन्न होते हैं उनकी जांच हेतु अंतर राज्य परिषद का उल्लेख किस अनुच्छेद वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 263

• अंतर राज्य परिषद के संबंध में उपबंध राज्यों के बीच जो विवाद उत्पन्न होते गए उनकी जांच करने और उन पर सलाह देने हेतु केंद्र राज्य संबंध एवं विधाई संबंध अनुच्छेद 245 से 255

• प्रशासनिक संबंध अनुच्छेद 256 से 263

• वित्तीय संबंध अनुच्छेद 268 से 293

• अनुच्छेद 256 के अनुसार प्रत्येक राज्य के कार्यकारी शक्ति को संसद द्वारा बनाए गए कानूनों को अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।

प्रश्न :- अनुच्छेद 35(A) कब जोड़ा गया?

Ans :- 1954 में (14 मई 1954 को जारी किया गया था)

अनुच्छेद 370 के खंड के 1 में उल्लेखित है

अनुच्छेद 35A को राष्ट्रपति के आदेश के माध्यम से भारतीय संविधान परिशिष्ट 2 में जोड़ा गया था।

• संविधान का 35A अनुच्छेद जो जम्मू कश्मीर राज्य विधानमंडल को स्थाई निवासी परिभाषित करने तथा उन नागरिकों को विशेष अधिकार प्रदान करने का अधिकार देता है इसे 5 अगस्त 2019 को निरस्त कर दिया गया।

प्रश्न :- धन विधेयक बिल किस अनुच्छेद में वर्णित है ?

Ans :- संविधान के अनुच्छेद 110 में धन विधेयक परिभाषा दी गई है।

प्रश्न :- अनुच्छेद 78 के तहत देश के प्रशासनिक एवं विधाई मामलों तथा मंत्रिपरिषद के निर्णय के संबंध में राष्ट्रपति को सूचना देने का कर्तव्य किसका होता है?

Ans :- प्रधानमंत्री का यह कर्तव्य होगा कि वह देश के प्रशासनिक एवं विधाई मामलों तथा मंत्री परिषद के निर्णयों के संबंध में राष्ट्रपति को सूचना दे।

प्रश्न :- राज्यों के बीच यदि विवाद उत्पन्न हो गया है तो उनकी जांच करने और उन पर सलाह देने तो राष्ट्रपति द्वारा अंतर राज्य परिषद के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद के तहत किया जाता है?

Ans :- अनुच्छेद 263 अंतर राज्य परिषद के संबंध में उपबंध

प्रश्न :- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यूनियन बजट का उल्लेख वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में है?

Ans :- अनुच्छेद 112

प्रश्न :- वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रावधान किस अनुच्छेद में है

Ans :- अनुच्छेद 112

प्रश्न :- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का प्रदान किया गया है?

Ans :- अनुच्छेद 326

अनुच्छेद 325 कोई भी व्यक्ति केवल धर्म वर्ग जाति लिंग गया इनमें से किसी भी आधार पर निर्वाचन नामावली में शामिल होने के लिए अयोग्य नहीं होगा

• 61 वा संशोधन अधिनियम में 1989 ( अनुच्छेद 326 में संशोधन करके) लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं के चुनाव में मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई।

प्रश्न :- लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?

Ans :- अनुच्छेद 108

• संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष

• संसद के संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जाता है।

प्रश्न :- अनुच्छेद 76 किससे संबंधित है?

Ans :- भारत का महान्यायवादी

• राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित किसी व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी नियुक्त कर सकते हैं

• अनुच्छेद 148 भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक

प्रश्न :- शोषण के विरुद्ध अधिकार किस अनुच्छेद में वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 23 और 24

अनुच्छेद 23 मानव का दुर्गा पर और बेकार तथा इसी प्रकार का अन्य बालश्रम प्रतिषिद्ध

• अनुच्छेद 24 :- 14 वर्ष से कम आयु के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिए नियोजित नहीं किया जाएगा।

प्रश्न :- राज्य में कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथकरण किस अनुच्छेद के तहत वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 50

प्रश्न :- अनुच्छेद 243(C) किससे संबंधित है?

Ans :- पंचायतों की संरचना

अनुच्छेद 243(D) में प्रत्येक पंचायत में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण का प्रावधान है।

• अनुच्छेद 243 पंचायत संबंधित परिभाषाएं

1. 243क ग्राम सभा

2. 243ख पंचायतों की संरचना

3. 243घ स्थानों का आरक्षण

प्रश्न :- अनुच्छेद 32 संवैधानिक उपचारों का संविधान का हृदय और आत्मा किसने कहा?

Ans :- डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने

• ठाकुरदास भार्गव ने प्रस्तावना को संविधान की आत्मा कहा था।

प्रश्न :- प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्छेद में वर्णित है?

Ans :- अनुच्छेद 21

प्रश्न :- कर्म करो के लिए निर्वाह मजदूरी किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?

Ans :- अनुच्छेद 43 कर्म करो के लिए निर्वाचन मजदूरी एवं कुटीर उद्योग को प्रोत्साहन

अनुच्छेद 44 :- नागरिकों के लिए एक समान सिविल संहिता

प्रश्न :- राज्य के नीति निदेशक तत्व अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के समृद्धि किस अनुच्छेद में है?

Ans :- अनुच्छेद 51

प्रश्न :- किस अनुच्छेद के तहत मंत्रिपरिषद होगी जिसके सिर पर प्रधानमंत्री रहेगा जिसकी सहायता यह सुझाव के आधार पर राष्ट्रपति अपने कर कार्य संपन्न करेगा?

Ans :- अनुच्छेद 74

प्रश्न :- अनुच्छेद 170 के तहत राज्य की विधानसभा में अधिकतम कितनी सीट हो सकती है?

Ans :- प्रत्येक राज्य की विधानसभा 500 से अधिक और 60 से निम्न सदस्यों से बनेगी।

अनुच्छेद 171 विधान परिषद के सदस्यों की संख्या उस राज्य की विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या के 1 तिहाई से अधिक नहीं होगी।

• किसी भी राज्य की विधान परिषद के सदस्यों की संख्या 40 से कम नहीं होगी।

अनुच्छेद 81 लोकसभा के अधिकतम सदस्यों की संख्या 552 निर्धारित।

अनुच्छेद 80 राज्यसभा के अधिकतम सदस्यों की संख्या 250 निर्धारित

• संविधान के अनुच्छेद 331 के तहत लोकसभा में एंग्लो इंडियन समुदाय के 2 लोगों को संसद के लिए नामित किया जा सकता है

प्रश्न :- अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण से संबंधित कौन सा अनुच्छेद है?

Ans :- अनुच्छेद 29

प्रश्न :- नए राज्यों का निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों सीमाओं या नामों में परिवर्तन किस अनुच्छेद में उल्लेखित है?

Ans :- अनुच्छेद 3

अनुच्छेद 2 नए राज्यों का प्रवेश और स्थापना

प्रश्न :- अनुसूचित जातियों का वर्णन किस अनुच्छेद में है?

Ans :- अनुच्छेद 341

प्रश्न :- धारा 377 के विरोध में किन दो महिलाओं ने लड़ा था

Ans :- अरुंधति काटुजी और मेनका गुरुस्वामी

आईपीसी की धारा 377 के तहत अंग्रेजी शासन के दौरान साल और 661 में समलैंगिकता को अपराध घोषित किया गया था

• इसके तहत एक जेंडर के दो लोगों को संबंध बनाने की इजाजत नहीं दी जिसे 6 सितंबर 2018 को हटा दिया गया

प्रश्न :- सीआरपीसी की किस धारा के तहत पांच उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते?

Ans :- धारा 144

 PDF :- DOWNLOAD

और नया पुराने