Dance And Fastival previous years

 Dance And Fastival previous years Questions

Dance And Fastival previous years Questions



Q.1) निम्न में से कौन सा त्यौहार गोवा का लोक नृत्य है?

A) फगुआ

B) मांच

C) फुगड़ी

D) बिहू

Ans :- C) फुगड़ी

Q.2) निम्न में से कौन सा त्यौहार उड़ीसा में मनाया जाता है?

A) छप्पड़ मेला

B) हॉर्निबिल

C) बाली तृतीय

D) बोनालु

Ans:- C) बाली तृतीय

Q.3) सामूहिक गायन सबद् से संबंधित है?

A) मुर्रहम

B) महावीर जयंती

C) गुरुपूरब

D) बुद्ध पूर्णिमा

Ans:- C) गुरुपूरब

Q.4) लोक संगीत मांड किस राज्य से संबंधित है?

A) राजस्थान

B) मणिपुर

C) उत्तर प्रदेश

D) मध्य प्रदेश

Ans :- A) राजस्थान

Q.5) निम्न में से किस युग्म का सही मिलान नहीं है?

A) यक्षदान - कर्नाटक

B) गरबा गुजरात

C) मोहिनीअट्टम - उड़ीसा

D) कुचिपूडि आंध्र प्रदेश

Ans :- C) मोहिनीअट्टम – उड़ीसा

Q.6) भारत के किस राज्य में माओत्सु उत्सव मनाया जाता है?

A) असम

B) त्रिपुरा

C) नागालैंड

D) पश्चिम बंगाल

Ans :- C) नागालैंड

Q.7) निम्न में से किस राज्य मे उगादि त्योहार को महत्वपूर्ण समजा जाता है?

A) छत्तीसगढ़

B) नागालैंड

C) अरुणाचल प्रदेश

D) कर्नाटक

Ans :- D) कर्नाटक

Q.8) जागोई नृत्य किस राज्य का नृत्य रूप है?

A) ओडिशा

B) आंध्र प्रदेश

C) असम

D) मणिपुर

Ans :- D) मणिपुर

Q.9) निम्न में से जम्मू और कश्मीर की पारम्परिक नाट्यशाला कौनसी है?

A) माछ

B) जात्रा

C) भांड पाथेर

D) स्वांग

Ans :- C) भांड पाथेर

10) लोक गीत कजरी निम्न में से किस राज्य से संबधित है?

A) महाराष्ट्र

B) उत्तर प्रदेश

C) राजस्थान

D) हिमाचल प्रदेश

Ans :- B) उत्तर प्रदेश

Q.11) भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में बास्टिल दिवस मनाया जाता है?

A) पुदुचेरी

B) लक्षद्वीप

C) दादरा और नगर हवेली

D) दमन और दीव

Ans :- A) पुदुचेरी

Q.12) निम्न में से किस राज्य में हंपी नृत्य उत्सव मनाया जाता है?

A) तमिलनाडु

B) कर्नाटक

C) केरल

D) तेलंगाना

Ans :- B) कर्नाटक

Q.13) गोवा का क्षेत्रीय संगीत कौन सा है?

A) सोहर

B) मण्डो

C) पंडवानी

D) लोटिया

Ans :- B) मण्डो

Q.14) महशूर नृतक चमेंसरि कुन्हीरामन नायर किस नृत्य शैली से संबंदित है?

A) ओडिशि

B) मणिपुरी

C) कथकली

D) सत्त्रिया

Ans :- C) कथकली

Q.15) घो नामक पुरुषों की पारम्पारिक और राष्ट्रीय पोशाक कहाँ की है?

A) भूटान

B) थाईलैंड

C) कंबोडिया

D) वियतनाम

Ans :- A) भूटान

Q.16) निम्न में से कौन सा कठपुतली नृत्य उड़ीसा में किया जाता है?

A) पावाकुथू

B) कुनढेई

C) पुतुलनाच

D) कठपुतली

Ans :- B) कुनढेई

Q.17) निम्न में से हरियाणा की पारंपरिक नाट्यशाला का एक रूप कौन सा है?

A) दशावतार

B) तमाशा

C) नौटंकी

D) स्वांग

Ans :- D) स्वांग

Q.18) “भूत गीत” निम्न में से किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) केरल

B) बिहार

C) तमिल नाडु

D) उत्तर प्रदेश

Ans :- A) केरल

Q.19) लावणी किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है?

A) झारखंड

B) महाराष्ट्र

C) राजस्थान

D) गुजरात

Ans :- B) महाराष्ट्र

Q.20) निम्न में से कौन सा त्योहार भारत में फसल कटाई के उपलक्ष मे मनाया जाता है?

A) तीज

B) द्रूपका तेशी

C) बोनालु

D) लोहड़ी

Ans :- D) लोहड़ी


Q.21) भरत नाट्यम किस राज्य का नृत्य है?

A) तमिलनाडु

B) उत्तर प्रदेश

C) ओडिशा

D) केरल

Ans :- A) तमिलनाडु

Q.22) निम्न में से भारत किस राज्य में वंगाल त्योहार मनाया जाता है?

A) मेघालय

B) तमिलनाडु

C) केरल

D) बिहार

Ans :- A) मेघालय

Q.23) रण उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

A) मध्य प्रदेश

B) महाराष्ट्र

C) राजस्थान

D) गुजरात

Ans :- D) गुजरात

Q.24) भारत के किस राज्य में बतूकम्मा उत्सव मनाया जाता है?

A) पंजाब

B) उत्तर प्रदेश

C) महाराष्ट्र

D) तेलंगाना

Ans :- D) तेलंगाना

Q.25) कर्नाटक की कौन सी प्रसिद्ध कला नृत्य संगीत संवाद वेशभूषा श्रृंगार और मंचशिल्प को सम्मीश्रित कर एक अध्दूत अनुभव प्रस्तुत करता है?

A) कथकली

B) ओंट्टंथुल्लल

C) येक्षगान

D) कलरिपयटटू

Ans :- C) येक्षगान

Q.26) निम्न में से किस नृत्य में महिलाएं तोते की भाँति नृत्य करती है?

A) सुवा

B) भगोरिया

C) जवारा

D) तेरातालि

Ans :- A) सुवा

Q.27) निम्न में से कौन सा संगीत उत्तर प्रदेश से संबंधित नही है?

A) बिहार

B) रसिया

C) टप्पा

D) कजरी

Ans :- C) टप्पा

Q.28) रविंद्र संगीत लोकगीतों का एक समुह है जिसे किस राज्य के त्योहार और अनुष्ठानो के दौरान गाया जाता है?

A) हिमाचल प्रदेश

B) पश्चिम बंगाल

C) महाराष्ट्र

D) बिहार

Ans :- B) पश्चिम बंगाल

Q.29) ओडिशा का बाघ नाच किस हिंदू माह में किया जाता है?

A) चैत्र

B) फाल्गुन

C) बैसाख

D) भाद्र

Ans :- A) चैत्र

Q.30) करमा पूजा के त्योहार करमा नृत्य किया जाता है, यह त्योहार_______ में मनाया जाता है

A) ग्रिष्म ऋतु

B) पतझड़ ऋतु

C) वसंत ऋतु

D) शीत ऋतु

Ans :- B) पतझड़ ऋतु

Q.31) प्राचीन पंजाव के लोक गीता से उतपन्न, _________ में अक्सर एक प्रेमी की व्याख्या को दर्शाया जाता है

A) टप्पा

B) जुगनी

C) भांगड़ा

D) झोड़ा

Ans :- A) टप्पा

Q.32) पंजाब के मार्शल डांस का रूप, _______ है

A) पांगा

B) बागा

C) दागा

D) लागा

Ans :- B) बागा

Q.33) कन्थुरि उत्सव भारत के किस राज्य में मनाया जाता है?

A) केरल

B) तमिलनाडु

C) कर्नाटक

D) तेलंगाना

Ans :- B) तमिलनाडु

Q.34) किस त्योहार के दौरान खासी आदिवाशी लोगो द्वारा नोंगक्रेम नृत्य किया जाता है?

A) वंगाला

B) जतारा

C) चेरव

D) बिहु

Ans :- A) वंगाला

Q.35) गुवाहाटी के कामाख्या देवी मंदिर में आयोजित किया जाता है-

A) अंबुबाची उत्सव

B) बिहु उत्सव

C) माजुली उत्सव

D) बैसागू उत्सव

Ans :- A) अंबुबाची उत्सव

Q.36) नाट्यांजलि नृत्य महोत्सव किस देवता को समर्पित है?

A) भगवान विष्णु

B) भगवान ब्रम्हा

C) भगवान गणेश

D) भगवान शिव

Ans :- D) भगवान शिव

Q.37) जल्लीकटू- बुल लडाई किस राज्य में होती है?

A) आंध्र प्रदेश

B) तमिलनाडु

C) केरल

D) महाराष्ट्र

Ans :- B) तमिलनाडु

Q.38) निम्न त्योहारों में से किस का अर्थ मेरी मेकिंग ऑफ द गॉडस है?

A) दिवाली

B) मकर संक्रांति

C) पोंगल

D) लाई हरोबा

Ans :- D) लाई हरोबा

Q.39) निम्न में से कौन एक प्रसिद्ध कव्वाली गायक / गायिका थे / थी?

A) नुसरत फतेह अली खान

B) बड़े गुलाम अली खान

C) बेगम अख्तर

D)नाजिया हसन

Ans :- A) नुसरत फतेह अली खान

Q.40) निम्न में से कौन सा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का लोक नृत्य नहीं है?

A) धूमल

B) हफीजा

C) डांगी

D) रउफ़

Ans :- C) डांगी


Q. 41) जवारा नृत्य जो धन का उत्सव मनाने की एक नृत्य शैली है उसकी उत्पत्ति किस राज्य में हुई है?

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) केरल

D) गुजरात

Ans :- A) मध्य प्रदेश

Q.42) पारंपरिक नृत्य शैलियों भवाई और कालबेलिया की उत्पत्ति किस भारतीय राज्य में हुई थी?

A) पंजाब

B) असम

C) राजस्थान

D) ओडिशा

Ans :- C) राजस्थान

Q.43) 11 दिन तक चलने वाला प्रसिद्ध धनु जात्रा जो विश्व का सबसे बड़ा खुला रंगमंच माना जाता है किन राज्य में मनाया जाता है?

A) असम

B) मेघालय

C) मणिपुर

D) ओडिशा

Ans :- D) ओडिशा

Q.44) पोंगल त्योहार तमिलनाडु में 4 दिनों तक मनाया जाता है पोंगल का चौथा दिन का कहलाता है?

A) मट्टू पोंगल

B) भोगी पोंगल

C) कानुम पोंगल

D) थाई पोंगल

Ans :- C) कानुम पोंगल

Q.45) निम्न में से कौन सी अकादमी ग्वालियर में तानसेन समारोह आयोजित करती है?

A) रेणुका संगीत अकादमी

B) उस्ताद अलाउद्दीन खान कला एवं संगीत अकादमी

C) मुंतीराम संगीत अकादमी

D) रविंद्र जैन संगीत अकादमी

Ans :- B) उस्ताद अलाउद्दीन खान कला एवं संगीत अकादमी

Q.46) किन की याद में गुजरात का माधवपुर मेला मनाया जाता है?

A) भगवान कृष्ण और रुक्मिणी

B) भगवान शिव और पार्वती

C) भगवान कृष्ण और द्रौपदी

D) भगवान कृष्ण और राधा

Ans :- A) भगवान कृष्ण और रुक्मिणी

Q.47) निम्न में से किस भारतीय राज्य में लाई हराओबा उत्सव मनाया जाता है?

A) केरल

B) कर्नाटक

C) गोवा

D) मणिपुर

Ans :- D) मणिपुर

Q.48) पढ़यनी नृत्य शैली किस राज्य से संबंधित है?

A) केरल

B) गुजरात

C) हिमाचल प्रदेश

D) बिहार

Ans :- A) केरल

Q.49) निम्न में से युद्ध कला के किस स्वरूप का पंजाब और पश्चिम बंगाल राज्य में प्रदर्शन किया जाता है?

A) लाठी

B) मरदानी खेल

C) कलरिपायाट्टु

D) थांग- ता

Ans :- A) लाठी

Q.50) उत्तरायण का तेवर विशिष्ट रूप से किस राज्य में मनाया जाता है?

A) केरल

B) उत्तर प्रदेश

C) झारखंड

D) गुजरात

Ans :- D) गुजरात

Q.51) निम्न में से कौन से उत्सव के साथ बुलबुल की लड़ाई परंपरागत रूप से संबंधित है?

A) भोगाली बिहु

B) दुर्गा पूजा

C) ओनम

D) छठ

Ans :- A) भोगाली बिहु

Q.52) निम्न में से किस समुदाय के नव वर्ष महोत्सव को पटेटि के नाम से भी जाना जाता है?

A) बुद्ध धर्मा

B) लिंगायत

C) पारसी

D) जैन

Ans :- C) पारसी

Q.53) बाली यात्रा नामक त्योहार निम्न में से किस राज्य में मनाया जाता है?

A) ओडिशा

B) तमिल नाडु

C) केरल

D) आंध्र प्रदेश

Ans :- A) ओडिशा

Q.54) लोक नृत्य मरूनी के दौरान किया जाता है-

A) दशहरा

B) अंत्येष्टि

C) शादियों

D) होली

Ans :- C) शादियों

Q.55) उत्तरायण त्यौहार के महीने में मनाया जाता है-

A) मार्च

B) जनवरी

C) अप्रैल

D) मई

Ans :- B) जनवरी

Q.56) लोकगीत सोहर आमतौर पर ________ के दौरान गाया जाता है

A) शादियों

B) त्योहार

C) प्रसव

D) अंत्येष्टि

Ans :- C) प्रसव

Q.57) देकणी _______ में एक लोकप्रिय कला रूप है

A) गोवा

B) उत्तर प्रदेश

C) पंजाब

D) महाराष्ट्र

Ans :- A) गोवा

Q. 58) ओनम _______ का फसल त्योहार है

A) केरल

B) तमिल नाडु

C) आंध्र प्रदेश

D) कर्नाटक

Ans :- A) केरल

Q.57) घ टू कोटो' में _______ राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का वर्णन है

A) अरुणाचल प्रदेश

B) मणिपुर

C) त्रिपुरा

D) सिक्किम

Ans :- D) सिक्किम

Q.58) थाई पोंगल अपने शाब्दिक अर्थों में फसल के लिए _______ भगवान का धन्यवाद प्रदान करने का समारोह है

A) पानी

B) हवा

C) रवि

D) बारिश

Ans :- C) रवि

Q.59) नोन्गक्रम नृत्य मई और ______ के महीने के दौरान खासी पहाड़ियों के निवासियों द्वारा किया जाता है

A) अक्टुबर

B) दिसंबर

C) जनवरी

D) नवंबर

Ans :- D) नवंबर



Q.60) निम्न में से कौन सा नृत्य तमिलनाडु से जुड़ा नहीं है?

A) कवादी

B) कुमि

C) कजरी

D) कोलाट्टम

Ans :- C) कजरी

Q.61) वंगाला ______ के देवता को कृतज्ञता देने का समारोह है

A) चांद

B) उपजाउपन

C) सूर्या

D) बारिश

Ans :- B) उपजाउपन

Q.62) निम्न में से किस धर्म में गोचक समारोह मनाया जाता है?

A) सिख धर्म

B) जैन धर्मा

C) बुद्ध धर्म

D) हिंदू धर्मा

Ans :- C) बुद्ध धर्म

Q.63) संगीत और नृत्य प्रदर्शन ओप्पाना निम्न में से किस भारतीय राज्य से संबंधित है?

A) केरल

B) कर्नाटक

C) राजस्थान

D) असम

Ans :- A) केरल

Q.64) जोनबिल मेला ______ के सबसे आकर्षक अद्वितीय त्योहारों में से एक है

A) मेघालय

B) असम

C) सिक्किम

D) त्रिपुरा

Ans :- B) असम

Q.65) ‘ सोलंग मूलत:’ किस भारतीय राज्य का त्योहार है?

A) सिक्किम

B) अरुणाचल प्रदेश

C) उत्तर प्रदेश

D) झारखंड

Ans :- B) अरुणाचल प्रदेश

Q.66) निम्न में से किस त्यौहार में आग पर चलने का रिवाज है जिसका आरंभ तमिलनाडु में हुआ है?

A) थाई पुसम

B) पुलिकाली

C) बानी महोत्सव

D) थिमिथि

Ans :- D) थिमिथि

Q.67) लूर नृत्य ______ राज्य का एक लोकप्रिय नृत्य है

A) मध्य प्रदेश

B) राजस्थान

C) हरियाणा

D) पंजाब

Ans :- C) हरियाणा

Q.68) ‘सुआ नाच' किस भारतीय राज्य का पारंपरिक नृत्य है?

A) मध्य प्रदेश

B) छत्तीसगढ़

C) झारखंड

D) महाराष्ट्र

Ans :- B) छत्तीसगढ़

Q.69) 'पावनपुई' किस राज्य का पारंपरिक वस्त्र का एक प्रकार है?

A) पंजाब

B) अरुणाचल प्रदेश

C) हिमाचल प्रदेश

D) मिजोरम

Ans :- D) मिजोरम

Q.70) मोंगमोंग उत्सव किस भारतीय राज्य का फसल कटाई उत्सव है?

A) झारखंड

B) छत्तीसगढ़

C) असम

D) नागालैंड

Ans :- D) नागालैंड

Q.71) भारत में ओसुअरि पर्व किस स्थान पर मनाया जाता है?

A) सिक्किम

B) निकोबार

C) नागालैंड

D) गुजरात

Ans :- B) निकोबार

Q.72) वेर्डीगाओ नृत्य भारत के किस स्थान की पारंपरिक नृत्य शैली है?

A) अंडमान

B) पुडुचेरी

C) दमन और दीव

D) गोवा

Ans :- C) दमन और दीव

Q.73) निम्न में से किस अभिनय कला में मिझाऊ प्रमुख वाद्य यंत्र है

A) कुचिपूडि

B) सत्त्रिया

C) कुड़ियाट्टम

D) ओडिशि

Ans :- C) कुड़ियाट्टम

Q.74) वसंत उत्सव रोंगाली बिहू उत्सव बड़े उत्साह से _______ मनाया जाता है

A) मणिपुर

B) असम

C) उत्तराखंड

D) मेघालय

Ans :- B) असम

Q.75) करगा किस राज्य का सबसे पुराना और व्यापक स्तर पर मनाया जाने वाला उत्सव है?

A) झारखंड

B) सिक्किम

C) कर्नाटक

D) Bihar

Ans :- C) कर्नाटक

Q.76) सांग नृत्य रूप _______ की सच्ची संस्कृति का प्रतिनिधित्व करता है

A) छत्तीसगढ़

B) पश्चिम बंगाल

C) हरियाणा

D) हिमाचल प्रदेश

Ans :- C) हरियाणा

Q.77) तंकेश्वर हजारिका बोरबयान निम्न में से किस नृत्य शैली से सबंधित है?

A) ओडिशा

B) कुचिपूडि

C) सत्त्रिया

D) मोहिनीअट्टम

Ans :- C) सत्त्रिया

Q.78) _______ त्योहार तेलंगाना राज्य संबंधित है

A) वंगला

B) बोनालु

C) बाथूकम्मा

D) बोनालु और बाथूकम्मा

Ans :- D) बोनालु और बाथूकम्मा

Q.79) हिकरु हिडोंगबा (नाव रेस फेस्टिवल) _____ से संबंधित है

A) तमिल नाडु

B) मणिपुर

C) मेघालय

D) केरल

Ans :- B) मणिपुर

Q.80) किस त्यौहार के अगले दिन को माघी भी कहा जाता है?

A) लोहड़ी

B) सम्पाती

C) मकर संक्रांति

D) होली

Ans :- A) लोहड़ी


और नया पुराने