मापन यंत्र मत्वपूर्ण बहुवीकल्प सवाल हिंदी में ( measuring instruments In Hindi)

 मापन यंत्र मत्वपूर्ण बहुवीकल्प सवाल हिंदी में ( measuring instruments In Hindi) 

मापन यंत्र मत्वपूर्ण बहुवीकल्प सवाल हिंदी में ( measuring instruments In Hindi)



Q. 1) साइन बार का साइज लिया जाता है? 

A) चौड़ाई से

B) दोनों रोलर के केंद्रों के बीच की दूरी से

C) भार से

D) उपरोक्त सभी

Ans :- B) दोनों रोलर के केंद्रों के बीच की दूरी से

(साइन बार का सिद्धांत त्रिकोणमितीय अनुपात पर आधारित है) 

Q. 2) साइन बार निम्न में से किस साइज में नहीं होता है? 

A) 500 mm

B) 200mm

C) 100 mm

D) 300 mm

Ans :- A) 500 mm

Q. 3) साइन बार में सुराखो का उद्देश्य है? 

A) सुंदरता के लिए

B) भार काम करना

C) वर्कपीस को क्लैंप करना

D) उपरोक्त सभी

Ans :- C) वर्कपीस को क्लैंप करना

( साइन बार स्टील का बना हुआ एक आयतकार ब्लॉक होता है जिसके दोनों सिरों पर रोलर फिट किए हुए होते हैं ये छिद्र आवश्यकतानुसार जॉब को क्लैंप करने के काम आते हैं) 

Q. 4) साइन बार की धातु होती है

A) स्टैनलेस स्टील

B) हाई कार्बन स्टील

C) स्टेबलाइज क्रोमियम स्टील

D) हाई स्पीड स्टील

Ans :- C) स्टेबलाइज क्रोमियम स्टील

( साइन बार से बाहरी टेपर चेक करते हैं अंदरूनी टेपर कोठे पर गेज से चेक करते हैं) 

Q. 5) साइन बार का प्रयोग किया जाता है -

A) होल का व्यास मापने

B) टेपर जॉब का कोण ज्ञात करने

C) ड्रिलिंग के लिए जॉब के लिए लेवलिंग करना

D) थ्रेड का प्रोफाइल चेक करने

Ans :- B) टेपर जॉब का कोण ज्ञात करने

( बेवल प्रोट्रैक्टर से 5 मिनट की सूक्ष्मता में मापा व चेक किया जाता है परंतु जब और अधिक सूक्ष्मता में किसी जॉब के कोन या टेपर चेक करने की आवश्यकता पड़ती है तो साइन बार का प्रयोग किया जाता है)

Q. 6) डाबसन इकाई का प्रयोग किया जाता है -

A) पृथ्वी की मोटाई मापने में

B) हीरे की मोटाई मापने में

C) ओजोन परत की मोटाई मापने में

D) शोर के मापन में

Ans :- C) ओजोन परत की मोटाई मापने में

( नॉट से समुद्री चाल मापी जाती है फैदम से समुद्र की गहराई मापी जाती है क्यूरी से तत्व की रेडियोधर्मिता मापी जाती है) 

Q.7) सूर्य की फोटोग्राफी के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है? 

A) गैल्वेनोमीटर

B) पोटेंशियोमीटर

C) स्पेक्ट्रोफ़ोटोमीटर

D) स्पेक्ट्रो हिलोग्राफ

Ans :- D) स्पेक्ट्रो हिलोग्राफ

Q. 8) वायु दाब को मापने के यंत्र को कहते हैं -

A) एनीमोमीटर

B) बैरोमीटर

C) हाईग्रोमीटर

D) थर्मामीटर

Ans :- B) बैरोमीटर

Q. 9) वायुमंडल में आद्रता मापने के लिए प्रयुक्त यंत्र को क्या कहते हैं? 

A) बैरोमीटर

B) एनीमोमीटर

C) थर्मामीटर

D) हाईग्रोमीटर

Ans :- D) हाईग्रोमीटर

Q. 10) एनीमोमीटर किस का माप करता है? 

A) प्रकाश की गति

B) वायु की गति

C) जलधारा की गति

D) उपग्रहों की गति

Ans :- B) वायु की गति

Q. 11) कम तापमान को मापने के यंत्र को कहा जाता है -

A) डियगोमीटर

B) क्रायोमीटर

C) क्रोमेटोप्टोमीटर

D) सायमोमीटर

Ans :- B) क्रायोमीटर

और नया पुराने