Fitter Theory Objective Hindi Mcq 2021

 Fitter Theory Objective Hindi Mcq 2021

Fitter Theory Objective Hindi Mcq 2021


PART :- 2nd

50. दो मेटिंग पार्ट्स के बीच क्लीयरेंस मापा जाता

(A) डायल गेज द्वारा

(B) ‘गो’ गेज द्वारा

(C) फीलर गेज द्वारा

(D) कैलिपर द्वारा

उत्तर. C) फीलर गेज द्वारा


51. शाफ्ट बेसिस पद्धति में

(A) होल का साइज शाफ्ट से बड़ा होता है।

(B) शाफ्ट का साइज स्थिर होता है, स्वीकृत टॉरलेंस होल पर दी जाती है

(C) शाफ्ट का साइज होल से बड़ा होता है

(D) होल का साइज स्थिर होता है, स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्ट पर दी जाती है

उत्तर. (B) शाफ्ट का साइज स्थिर होता है, स्वीकृत टॉरलेंस होल पर दी जाती है



52. फाइल (रैती ) का मुख्य कार्य क्या है?

(A) धातु का काटना

(B) धातु को जोड़ना

(C) धातु को मापना

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. A) धातु का काटना


53.श्रिकट फिट का सर्वोत्तम उदाहरण है

(A) साइकिल के पहिए पर फिट टायर

(B) पलाई व्हील पर फिट शाफ्ट

(C) स्कूटर के पहिए पर फिट टायर

(D) बैलगाड़ी के पहिए पर फिट रिम

उत्तर. D) बैलगाड़ी के पहिए पर फिट रिम


54. 100% श्रेड फार्म बनाने के लिए टैप ड्रिल साइज के लिए निम्न में से कौन-सा सूत्र होता है?

(A) मेजर डायमीर – TPix

(B) मेजर डायमीटर – TPIx पिच

(C) मेजर डायमीटर – 2x श्रेड की गहराई

(D) मेजर डायमटर – 1.5x पिच |

उत्तर. C) मेजर डायमीटर – 2x श्रेड की गहराई


55. एक ट्विसट ड्रिल में कौन -सा कोण रेक ऐंगल बनाता है?

(A) चीजेल ऐंगल

(B) प्वाइंट ऐंगल

(C) हेलिक्स ऐंगल

(D) लिप क्लीयरेंस एंगल

उत्तर. C) हेलिक्स ऐंगल


56. टेलिस्कोपिक गेज का प्रयोग किस रेंज में सुराखों को मापने के लिए किया जाता है?

(A)7.9 से 101.6 मिमी

(B) 10 से 225 मिमी

(C) 12.7 से 152.4 मिमी

(D) 25 से 200 मिमी

उत्तर. C) 12.7 से 152.4 मिमी


57. निम्न में से किस हैमर का प्रयोग रिवेट की शैक को फैलाकर हैड बनाने के लिए किया जाता है

(A) बाल पेन हैमर

(B) क्रॉस पेन हैमर

(C) स्ट्रेट पेन हैमर

(D) सॉफ्ट हैमर

उत्तर. A) बाल पेन हैमर


58. डबल कट फिनिशिंग के लिए पहला कट कितने डिग्री तक होता है?

(A) 0°

(B) 30°

(C) 60°

(D) 90°

उत्तर. B) 30°


59. कनवैक्सिटी ऑफ फाइल कहलाता है?

(A) फाइल के गुम हो जाने को

(B) फाइल के टूट जाने को

(C) फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा-सा उभार करने को

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. C) फाइल के बीचों बीच लम्बाई में थोड़ा-सा उभार करने को


60. बेंच वाइस का स्पिण्डल घुमाने पर भी मूवेबल जों मूव नहीं करता जिसका कारण है –

(A) फिक्स्ड और मूवेबल जॉस् अधिक खइट होना

(B) स्पिण्डल की पिन का टूटना

(C) स्प्रिंग कार्य नहीं करता है।

(D) स्मिण्डल की चूड़ियाँ कुछ पिसी हुई होना

उत्तर. B) स्पिण्डल की पिन का टूटना



62. फ्लैट चीजेल के कटिंग ऐज पर थोड़ी सी कनवेक्सिटी होने का कारण है

(A) शार्प कार्नरों की कटिंग के लिए।

(B) कटिंग ऐज तक कुलेंट पहुंचाने के लिए |

(C) कव्ड सरफेसों की कटिंग के लिए

(D) कटिंग ऐज के सिरों का धातु में प्रवेश रोकने के लिए

उत्तर. D) कटिंग ऐज के सिरों का धातु में प्रवेश रोकने के लिए


63. फिनिश रीमिंग के द्वारा पातु कटती है –

(A) 0.02 से 0.05 मिमी

(B) 0.06 से 0.08 मिमी

(C) 0.1 से 0.15 मिमी

(D) 0.2 से 0.25 मिमी

उत्तर. A) 0.02 से 0.05 मिमी


64. सबसे हल्की धातु होती है

(A) एल्युमीनियम

(B) कॉपर

(C) जिंक

(D) टिन

उत्तर. A) एल्युमीनियम


65.ड्रिल ग्राइंडिंग करते समय कौन-सा ऐंगल परिवर्तनशील नहीं होता है

(A) कटिंग ऍगल

(B) हेलिक्स ऐंगल

(C) लिप क्लीयरेंस ऐंगल

(D) उपरोक्त सभी

उत्तर. B) हेलिक्स ऐंगल


66. ब्रास एक प्रकार का है –

(A) फेरस मेटल

(B) नॉन फेरस मेटल

(C) फेरस एलॉय

(D) नॉन फेरस एलॉय

उत्तर. D) नॉन फेरस एलॉय


67. सबसे भारी धातु होती है –

(A) टिन

(B) कास्ट आयरन

(C) सीसा (लैड)

(D) जिंक

उत्तर. C) सीसा (लैड)


68. निम्न में से फाउन्डेन्शन वोल्ट कौन है ?

(A) रैग वोल्ट

(B) लुइस वोल्ट

(C) हुक बोल्ट

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. D) उपर्युक्त सभी


69. वाइस के बॉक्स नट की धातु होती है

(A) माइल्ड स्टील

(B) कास्ट स्टील

(C) गन मेटल

(D) एलॉय स्टील

उत्तर. C) गन मेटल


70. कुलेन्ट के लिए सोल्युबल ऑयल और पानी का अनुपात होता है

(A) 1 : 20

(B) 20 : 1

(C)1: 10

(D)1:1

उत्तर. A) 1 : 20


71. निम्न किस बोल्ट में B. S.W. चूड़ी कटी होती है?

(A) रैग वोल्ट

(B) लुइस वोल्ट

(C) हुक वोल्ट

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. A) रैग वोल्ट


72.’की’ कितने प्रकार की होती है?

(A) 2

(B)3

(C)4

(D)6

उत्तर. D)6


73. निम्न में से किस जिग में बेस प्लेट नहीं होती है?

(A) प्लेट जिग

(B) लैच जिग

(C) बॉक्स जिग

(D) ट्रनियन जिग

उत्तर. A) प्लेट जिग


74. हेक्साँ ब्लेड का साइज लिया जाता है

(A) ब्लेड के एक सिरे से दूसरे सिरे तक

(B) दोनों पिन होल्स की सेन्टर से सेन्टर दूरी तक

(C) दोनों पिन होल्स के अंदरुनी सिरों तक

(D) उपरोक्त में कोई नहीं

उत्तर. B) दोनों पिन होल्स की सेन्टर से सेन्टर दूरी तक


75. डायगानल फिनिश का चिह्न कौन-सा है ?

(A) V

(B)x

(C)I

(D) ||

उत्तर. B) x


76. निम्न में से चिह्न || किसके लिए प्रयोग होता है?

(A) फाइनल फिनिश

(B) लम्ब रूप में फिनिश

(C) समानान्तर फिनिश शेपिंग मशीन द्वारा

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. C) समानान्तर फिनिश शेपिंग मशीन द्वारा


77. प्रायः किस स्टैण्डर्ड लम्बाई चाले हेक्सा ब्लेड का प्रयोग किया जाता है –

(A) 100 मिमी.

(B) 150 मिमी

(C) 200 मिमी.

(D) 250 मिमी.

उत्तर. D) 250 मिमी.


78, मीट्रिक माइक्रोमीटर में कितनी नाप ली जा सकती है?

(A) 0.1 मिली.

(B) 0.01 मिली.

(C) 0.001 मिली.

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. B) 0.01 मिली.


79. माल को काटने का काम कौन करता है?

(A) वियरिंग

(B) रीमर

(C) गियर

(D) स्कैपिंग

उत्तर. D) स्कैपिंग


80. सरफेश फिनिश में फाइनल फिनिश का चिह्न कौन-सा है?

(A) V

(B) X

(C) I

(D) ||

उत्तर. A) V


81. निम्न में से किस इंस्ट्रूमेंट में प्रत्येक मेन स्केल डिवीजन का मान 1° और प्रत्येक वर्नियर स्केल डिवीजन का मान 10-55″ होता

(A) वर्नियर चैवल प्रोट्रैक्टर

(B) यूनिवर्सल वैवल प्रोट्रैक्टर

(C) (A) व (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. C) (A) व (B) दोनों


82. सेकण्ड कट फाइल होती है

(A) कट के अनुसार

(B) ग्रेड के अनुसार

(C) आकार के अनुसार

(D) साइज के अनुसार

उत्तर. B) ग्रेड के अनुसार


83. बहाव को कंट्रोल करने वाला वाल्व होता है –

(A) गेट (राइजिंग स्टेम)

(B) गेट (नान-राइजिंग स्टेम)

(C) ग्लोब

(D) चेक

उत्तर. C) ग्लोब


84.ड्रिल द्वारा किये गए होल को शुद्ध रूप में लाने के लिये हम जिस टूल का प्रयोग करते हैं, वह है –

(A) वियरिंग

(B) रीमर

(C) गियर

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर. B) रीमर


85. फाइल की धातु होती है

(A) कास्ट आयरन

(B) टूल स्टील

(C) निकल स्टील

(D) माइल्ड स्टील

उत्तर. B) टूल स्टील



86. अप कट दांते पाये जाते हैं।

(A) डबल कट फाइल पर

(B) सेकण्ड कट फाइल पर

(C) हाफ राउण्ड फाइल पर

(D) राउण्ड फाइल पर

उत्तर. A) डबल कट फाइल पर


87. कुलेन्र का प्रयोग किया जाता है

(A) मशीन की स्पीड बढ़ाने के लिए

(B) मशीन के मॉटनेंस के लिए

(C) कार्यक्रिया करते समय टूल तथा कार्य को ठण्डा करने के लिए

(D) मशीन को स्मूथ चाल पर चलाने के लिए

उत्तर. C) कार्यक्रिया करते समय टूल तथा कार्य को ठण्डा करने के लिए


88. सिंगल कट में कितने के कोण पर टीथ कटे होते हैं?

(A) 10° से 25°

(B) 30° से 40°

(C) 40° से 50°

(D) 65° से 85°

उत्तर. D) 65° से 85°


89. हेक्सों ब्लेड पर दांतों की सेटिंग के कारण

(A) जल्दी नहीं घिसता है।

(B) देखने में सुन्दर लगता है

(C) आसानी से बंध जाता है

(D) घर्षण कम होती है |

उत्तर. D) घर्षण कम होती है |


90. ड्रिल स्लीव का प्रयोग तब किया जाता है जब मशीन के स्पिण्डल के टेपर बोर की अपेक्षा ड्रिल

(A) छोटा होता है

(B) बड़ा होता है

(C) बराबर होता है

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर. A) छोटा होता है


91. होल बेसिस पद्धति में |

(A) शाफ्ट का साइज होल से बड़ा होता है

(B) होल का साइज शाफ्ट से बड़ा होता है

(C) होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्ट पर दी जाती है 

(D) शाफ्ट का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस होल पर दी जाती है

उत्तर. C) होल का साइज स्थिर रहता है तथा स्वीकृत टॉलरेंस शाफ्ट पर दी जाती है 


92. लुब्रिकेंट का प्रयोग किया जाता है –

(A) मशीन को तेज स्पीड पर चलाने के लिए

(B) मशीन को मेंटिनेंस के लिए

(C) मशीन की ओवर-हॉलिंग के लिए

(D) मशीन को कम पॉवर में स्मूथ चाल पर चलाने के लिए

उत्तर. D) मशीन को कम पॉवर में स्मूथ चाल पर चलाने के लिए


93. एक 20 मिमी. साइज वाले ड्रिल की टेपर शैक का साइज होता है

(A) MT-1

(B) MT-2

(C) MT-3

(D) MT-4

उत्तर. B) MT-2


94 कार्बाइड धातुओं की ग्राइन्डिग के लिए कौन-सा ग्राइन्डिग व्हील प्रयोग करेंगे ?

(A) एल्युमीनियम ऑक्साइड

(B) सिलिकन कार्बाइड

(C) डायमण्ड

(D) कोरड

उत्तर. C) डायमण्ड


95. ट्रेन ऑफ गियर के लिए सही है –

(A) यह सीरीज में दो या दो से अधिक गियर होते हैं

(B) इसके टीथ आपस में मिले रहते हैं

(C) इसका प्रयोग पॉवर को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में होता है

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. D) उपर्युक्त सभी


96. निम्नलिखित में से पिन के प्रकार हैं

(A) स्पिलिट पिन

(B) स्लीव पिन

(C) डॉवल पिन

(D) उपर्युक्त सभी

उत्तर. D) उपर्युक्त सभी


97. साइन बार की धातु होती है

(A) निकल स्टील

(B) हाई कार्बन स्टील

(C) हाई स्पीड स्टील

(D) स्टेबिलाइज्ड क्रोमियम स्टील

उत्तर. D) स्टेबिलाइज्ड क्रोमियम स्टील


98.लेपिंग प्लेट पर ………… के लिए पूज्य बनाए जाते हैं।

(A) लेपिंग पेस्ट को धारण करने

(B) फिक्शन को कम करने

(C) कटिंग चिप्स को इकट्ठा करने

(D) लेपिंग प्लेट की डिस्टार्शन रोकने

उत्तर. A) लेपिंग पेस्ट को धारण करने


99. किसी टूल की ब्रिटलनैस कम करके टफनैस

(A) हाईनिंग कहते हैं

(B) केस हार्डनिंग कहते हैं

(C) टेम्परिंग कहते हैं

(D) नॉर्मलाइजिंग कहते हैं

उत्तर. C) टेम्परिंग कहते हैं


100. ऐक्मी स्क्रू श्रेड का कोण होता है ।

(A) 60°

(B) 29°

(C)55°

(D) 475°

उत्तर. B) 29°


PART :- 1st



Telegram Group


Fitter Theory Objective Hindi Mcq 2021, Fitter trade theory mcq in Hindi, ITI Fitter objective Hindi 2021,Fitter theory mcq 2021, Eventexam

और नया पुराने