03 November 2021 Current Affairs

 03 November 2021 Current Affairs

03 November 2021 Current Affairs


1. विश्व शाकाहारी दिवस हर वर्ष कब मनाया जाता है ?

Ans. 1 नवंबर


2. इटली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन को अगले वर्ष 2022 में किस देश में आयोजित किया जायेगा ?

Ans. इंडोनेशिया


3. किस राज्य सरकार ने राज्य में फिनटेक या वित्तीय प्रौद्योगिकी के लिए जल्द ही उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है ?

Ans. कर्नाटक सरकार


4. भारत और इज़रायल ने कार्य समूह की कौनसी बैठक के दौरान रक्षा सहयोग के लिए एक नई टास्क फोर्स गठन का फैसला किया है ?

Ans. 15वी बैठक


5. संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रति वर्ष किस दिन "पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दिवस" मनाया जाता है ?

Ans. 2 नवम्बर


6. किस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान असगर अफगान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?

Ans. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम


7. किसने कानूनों के दोहरेपन से बचने के लिए भारत सरकार से की डाटा बिल छूट की मांग की है ?

Ans. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण


8. किस आयोग के द्वारा जारी लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, 40 करोड़ लोगों का कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं है ?

Ans. नीति आयोग


9. किस मंत्रालय ने चेन्नई में भारत का पहला मानवयुक्त महासागर मिशन "समुद्रयान" लॉन्च किया है ?

Ans. पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय


10. किस मंत्रालय ने देशभक्ति गीत लेखन, लोरी लेखन और रंगोली बनाने के लिए 3 राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिताएं शुरू की हैं ?

Ans. संस्कृति मंत्रालय


महत्वपूर्ण दिवस

भारत में 'राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस' (02 नवंबर 2021) का विषय - 'पोषण के लिए आयुर्वेद'

अर्थव्यवस्था

लाखों पेंशनभोगियों (पारिवारिक पेंशनभोगियों के अलावा) के लिए निर्बाध जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से, ______ ने ‘वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट’ (VLC) सुविधा शुरू करने की घोषणा की - भारतीय स्टेट बैंक (SBI)

अंतरराष्ट्रीय

2 नवंबर 2021 को, _____ ने "इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स (IRIS)" पहल का आरंभ किया, जिसका उद्देश्य छोटे द्वीप विकासशील देशों में लचीला, शाश्वत और समावेशी अंवसंरचना के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण के माध्यम से शाश्वत विकास प्राप्त करना है – भारत

‘वर्ल्ड फोरम फॉर डेमोक्रेसी’ का आयोजन 8 से 10 नवंबर 2021 तक की अवधि में _____ में किया जाएगा – यूरोपीय परिषद, स्ट्रासबर्ग, फ्रांस

______ ने विकासशील देशों को हरित प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने और उनकी अर्थव्यवस्थाओं को स्थायी रूप से विकसित करने में मदद करने के उद्देश्य से 'क्लीन ग्रीन इनिशिएटिव' का आरंभ किया – ग्रेट ब्रिटेन

और नया पुराने